Uttarakhand Murder News: नैनीताल जिले के खनस्यू थाना क्षेत्र में हुई किशोरी की हत्या का पुलिस ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि एक युवक के साथ प्रेम संबंधों की भनक लगने पर भाई ने ही अपनी सगी बहन की हत्या की थी. पुलिस ने हत्या की घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस के अनुसार शेर सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम कोटली थाना खनस्यू जिला नैनीताल ने 26 सितंबर को थाने में अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. पुलिस को बाद में जंगल से लड़की का शव बरामद हुआ. जिसके बाद धारा 302, 301 का मुकदमा दर्ज किया गया. 


जंगल में मिला लड़की का शव


गीता नामक लड़की की उम्र 17 साल बताई जा रही है. लड़की जंगल में मिट्टी लेने गई थी. जिसके बाद वह अपने घर वापस नहीं लौटी. लड़की की खोज कर रही पुलिस को सूचना मिली थी कि गुमशुदा लड़की का शव ग्राम कोटली में जंगल में पेड़ों के नीचे पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया. मौके पर फॉरेंसिक की भी एक टीम बुलाई गई थी. जिसने सभी सैंपल अपने पास सुरक्षित रख लिए थे. 


प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ विवाद


जांच के दौरान पता चला कि गुमशुदा लड़की का उसी के गांव के 35 वर्षीय युवक त्रिलोक सिंह के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक दिन त्रिलोक की पत्नी ने नाबालिग लड़की को अपने पति के साथ बैठे हुए देख लिया था. जिसकी शिकायत उसने मृत लड़की के परिजनों से की. इसके बाद दोनों परिवारों में जमकर बहस हुई. 


भाई ने की हत्या, प्रेमी की ली मदद


इस घटना से लड़की का भाई काफी नाराज हो गया था. आरोपी ने जंगल में दुपट्टे से गला घोंटकर अपनी बहन की हत्या कर दी थी और शव को वहीं झाड़ियों में छुपा दिया था. अगले दिन आरोपी भाई ने त्रिलोक के ऊपर दबाव बनाया कि अगर उसने उसके बहन के शव को कहीं और छुपाने में मदद नहीं की तो वह गीता की हत्या में उसे भी फंसा देगा. 


दोनों आरोपी गिरफ्तार


इसके बाद दोनों ने मिलकर लड़की के शव को घटनास्थल के पास ही पेड़ों के पीछे छुपा दिया. हत्या करने वाला आरोपी भी नाबालिग है. जिसकी उम्र 16 वर्ष है. पुलिस की कई टीमें इस हत्याकांड को सुलझाने में लगी हुई थीं. पुलिस ने जब मृतका के भाई से पूछताछ की तो वह पुलिस के सामने टिक न सका और उसने सब कुछ बता दिया. पुलिस ने मृतका के भाई और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. 


ये भी पढ़ें- 


Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज, अब तक 16 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी