Ghaziabad: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के हिंडन एयरबेस (Hindon Airbase) के परिसर में अनधिकृत तरीके से घुसने की कोशिश करने के आरोप में रविवार को 26 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किये गये आरोपी युवक की पहचान बिहार (Bihar) के मूल निवासी जहीर के रूप में हुई है, जो इस समय एयरबेस के बाहर एक झोपड़ी में रहता है. हिंडन एयरबेस के सुरक्षा अधिकारियों (Security Officers) ने शुरुआती पूछताछ के बाद, उसे आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस (Local Police) को सौंप दिया.
पुलिस ने इस संबंध में बताई यह बातइस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "उस युवक ने कथित तौर पर वायुसेना अड्डे की दीवार फांदने की कोशिश की है." पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि, "वह शायद नशे की हालत में था." वायुसेना के अधिकारियों ने उसे उस समय पकड़ लिया, जब वह एयरबेस के परिसर के अंदर तकनीकी क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था.
पुलिस अधिकारी ने कहा, "आरोपी को अब अदालत में पेश किया जाएगा." गिरफ्तार युवक से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है और इसकी सभी पहलुओं से आगे की जांच जारी है.
इन धाराओं में पुलिस ने किया है मामला दर्जमीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक, पुलिस ने की सेक्शन 3 (यदि कोई व्यक्ति किसी भी उद्देश्य के लिए राज्य की सुरक्षा या हितों के लिए हानिकारक है) और सेक्शन 7 (पुलिस के अधिकारियों या संघ के सशस्त्र बलों के सदस्यों के साथ हस्तक्षेप) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. गिरफ्तार शख्स पर अधिकारी सीक्रेट एक्ट (Official Secrets Act) लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: