Varun Gandhi Meets Rahul Gandhi: पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी बीच वह अचानक उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान सांसद वरुण गांधी अपने परिवार के साथ नजर आए. उत्तराखंड में पहले से मौजूद उनके चचेरे भाई और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की है. जिसे लेकर एक बार फिर सियासी पारा हाई हो गया है.


दरअसल सांसद वरुण गांधी सोमवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रिसीव किया. पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वह परिवार समेत आज सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे. इस बीच उत्तराखंड में तीन दिवसीय दौरे पर पहले से पहुंचे हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की. 






दिल्ली के रवाना हुए राहुल गांधी


राहुल गांधी मंगलवार को ही केदारनाथ से हेलीकॉप्टर के जरिए देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं और देहरादून पहुंचकर वह दिल्ली के लिए निकल जाएंगे. फिलहाल उत्तराखंड का यह दौरा राहुल गांधी के लिए पूरी तरह से निजी दौरा रहा. जिस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से केदारनाथ धाम में उन्हें एकांत में समय बिताने की मांग की थी. 


दोनों भाइयों की मुलाकात से सियासी हलचला तेज


अब केदारनाथ धाम में पीलीभीत में बीजेपी से सांसद वरुण गांधी से हुई उनकी मुलाकात ने उत्तर प्रदेश में राजनीतिक माहौल में गहमागहमी ला दी है. बता दें कि केदारनाथ दौरे पर राहुल गांधी ने सोमवार को 'भंडारा' आयोजित किया और श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटा था. इसके अलावा वह सोमवार को सुबह केदारनाथ मंदिर के पास स्थित आदि शंकराचार्य की विशाल प्रतिमा के दर्शन के लिए गए. जिसके बाद उन्होंने केदारनाथ में शाम को होने वाली आरती में हिस्सा लिया. 


यह भी पढ़ेंः 
UP News: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की बढ़ेंगी मुश्किलें या मिलेगी राहत? गैंगस्टर मामले में कोर्ट का फैसला सुरक्षित