Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे हैं. चुनावी सरगर्मियां तेज होने के साथ ही राजनीतिक उठापटक भी शुरू हो गयी है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता है और अपने चरम पर पहुंचता है वैसे-वैसे समर्थन और विरोध के नए-नए तरीके सामने आते हैं. आगरा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी का विरोध देखा जा रहा हैं. भारतीय जनता पार्टी ने आगरा लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल पर भरोसा जताकर प्रत्याशी घोषित किया है तो वहीं लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के विरोध में होर्डिंग और पोस्टर लगाए जा रहे हैं.


पोस्टर और होर्डिंग पर लिखा है कि मोदी योगी तुमसे बेर नहीं और एसपी सिंह बघेल की खैर नहीं जैसे होर्डिंग आगरा के खंदौली, एत्मादपुर और बरहन क्षेत्र में लगाए गए हैं, इसके साथ ही एक समाज की ओर से महापंचायत का ऐलान भी किया गया है. भाजपा ने आगरा से सांसद केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए आगरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है लेकिन आगरा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी का विरोध भी देखा जा रहा है. 


निवेदक में समस्त क्षत्रिय समाज आगरा
विरोध में लगाए गए होर्डिंग को ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर लगाया गया है जिस पर स्लोगन जो लिखा है वह विवादित हो सकता है. विरोध में एक समाज ने पंचायत का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार क्षत्रिय समाज की पंचायत कल 10 मार्च को आगरा के मूडी चौराहे पर प्रस्तावित है. आगरा के ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए होर्डिंग को पुलिस ने हटा दिया है. जिस पर भाजपा प्रत्याशी के विरोध के स्वर नजर आ रहे थे. होर्डिंग में निवेदक के रूप में लिखा है समस्त क्षत्रिय समाज आगरा.


'केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह राजनीतिक षड्यंत्र है'
आगरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के विरोध में पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए हैं. जिस पर विरोध के स्वर नजर आ रहे हैं. इस मामले पर आगरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसा होता है किसी एक पीड़ित परिवार की मदद करना गलत नहीं है. एक असामाजिक तत्व द्वारा एक लड़की के साथ लगातार छेड़छाड़ की जा रही थी. मारपीट की गई, उस लड़की ने आत्महत्या कर ली उसका पोस्टमार्टम हुआ है. 


पुलिस अपनी जांच कर रही है. पंचायत करने वाले लोग अगर पंचायत के जरिए चार्जशीट और रिपोर्ट को अंतिम करना चाहते हैं तो यह ठीक नहीं है. पंचायत करने वाले लोगों को देखना चाहिए कि किसी वंचित शोषित के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. अगर किसी को कोई परेशानी है तो पुलिस के बड़े अधिकारी आगरा में बैठते हैं पुलिस के अधिकारियों से जाकर मिले ना के पंचायत करें, राजनीतिक षड्यंत्र के चलते पोस्टर लगाए गए हैं.


ये भी पढ़ें: UP News: हेलीकॉप्टर से दुल्हन विदा कराकर गांव पहुंचा दूल्‍हा, स्वागत के लिए उमड़ी लोगों की भीड़