Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की सियासत गरमाई हुई है. हाल में आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर भड़ास निकालते दिखे थे, तो अब उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे हलचल तेज हो गई है. 


चंद्रशेखर आज़ाद ने यूपी तक से बात करते हुए कहा, विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि अगर हम साथ नहीं रहे तो इसका परिणाम यूपी की जनता को भुगतना पड़ा. बीजेपी की तैयारी मजबूत होगी, इसलिए हमने पहले से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. लेकिन, गठबंधन में कुछ भी फाइनल नहीं हो पाया है. 


आजाद ने कहा कि अगर बीजेपी फिर से सत्ता में आई तो दलितों, गरीबों और अल्पसंख्यकों को नुकसान होगा. इसलिए हम अपने बलबूते पर तैयारी कर रहे हैं. पिछले डेढ़ साल से हमारी पार्टी वहाँ तैयारी कर रही है. हमारे साथ दलित, किसान और मुस्लिम समाज के लोग भी साथ हैं और अगर गठबंधन के साथियों ने ये ठान लिया है कि मुझे रोकना है तो आगे जनता तय करेगी.


मायावती को लेकर कही ये बात
बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर चंद्रशेखर ने कहा कि, उनका (मायावती) सहयोग मुझे हमेशा मिलता रहा है. इस बार भी जरूर मिलेगा. हम सभी सीटों पर नहीं लड़ रहे हैं. हमने अपने आंदोलन को आवाज बनाने के लिए नगीना को चुना है. पिछले दरवाजे से उनका (मायावती) आशीर्वाद भी साथ है. वो भी समझती हैं कि अब इस आंदोलन को ऐसे व्यक्ति की जरुरत है जो निडर होकर जनता की आवाज को उठाए. 


चंद्रशेखर आजाद ने आकाश आनंद को मिली सुरक्षा को लेकर भी कहा कि उनकी सुरक्षा होनी चाहिए. वो फ़ील्ड में जाएंगे तो उन्हें कोई नुकसान भी हो सकता है. वो जैसा संघर्ष करेंगे वैसा ही समाज साथ देगा. उन्होंने दावा किया कि हम कांशीराम के असली वारिस हैं. 


चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हम एक सीट पर चुनावी लड़ाई लड़ेंगे ताकि संसद में गरीबों और दलितों की आवाज बन सके. लोगों के निडर और ना डरने वाला नेता चाहिए. हम बीजेपी को कोई अवसर नहीं देना चाहते हैं कि उसे किसी तरह का फ़ायदा मिले.