उन्नाव. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है. साक्षी महाराज ने कहा कि किसान तो खेतो में काम कर रहा है. प्रदर्शन करने वालों में कुछ भटके हुए किसान हैं, जबकि कुछ लोग किसान नही बल्कि बड़े ब्यापारी हैं.


साक्षी महाराज ने कहा, "असली किसान खेत में काम कर रहा है. जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, उनमें कुछ भटके हुए किसान हैं. कुछ लोग किसान नहीं बहुत बड़े व्यापारी हैं. किसी के पास 500 बीघा जमीन है तो किसी के पास 1 हजार बीघा. उनके पेट में दर्द है."


"प्रदर्शनकारी लोगों के इरादे कुछ और"
उन्होंने आगे कहा, "सारे देश में आंदोलन सिर्फ दो-तीन जगह हो रहा है. सिंधु बॉर्डर पर पंजाब के किसान आ रहे हैं. वहीं, हरियाणा के बॉर्डर पर राजस्थान से किसान प्रदशन करने आ रहे हैं. क्योंकि दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार है. ये किसान बिल का विरोध नहीं है, बल्कि निशाना कहीं हैं और इरादे कुछ और हैं. यह एनआरसी, 370 और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का दर्द है."


अखिलेश पर भी साधा निशाना
साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कभी अखिलेश राम भक्त होने का दावा करते हैं तो कभी राम विरोधी होने का. उन्हें सही रास्ते पर चलना चाहिए. अखिलेश की समझ में नहीं आता कि रास्ता कौन सा है. अखिलेश तय करें कि उन्हें भगवान राम के मार्ग पर चलना है या रावण के मार्ग पर.


ये भी पढ़ें:



किसानों को भ्रमित कर रहा विपक्ष, बहकावे में आंदोलन कर रहे लोग : हेमा मालिनी


जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी का मामला, SP सांसद आजम खान और बेटे अब्दुल्ला को मिली जमानत