Ravi Kishan News: गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है. चुनाव प्रचार के दौरान रास्ते में एक दुर्घटना में घायल महिला का पैर फ्रैक्चर हो गया. इसके बाद रवि किशन ने अपना काफिला रुकवा दिया और महिला की मदद को आगे बढ़ चले.


गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्रवार को सुबह प्रचार में निकले थे. गिरधारगंज, झारखंडी और पीपीगंज के साथ कैंपियरगंज की ओर उनका काफिला बढ़ता चला गया. चुनाव प्रचार करने के दौरान ही वह कैंपियरगंज से देर शाम शहर स्थित अपने आवास की ओर लौट रहे थे. बीच-बीच में वह लोगों से जनसंपर्क भी कर रहे थे. इसी दौरान जब उनका काफिला कैंपियरगंज से शहर की ओर बढ़ा तो घर पहुंचने के पहले रामगढ़ताल के नौकायन के पास एक दुर्घटना में महिला को घायल अवस्था में देखा. 


उन्होंने तुरंत काफिला रुकवा दिया और दरियादिली दिखाते हुए खुद महिला को लोगों की मदद से उठाया और ई-रिक्शा के माध्यम से उसे जिला अस्पताल भेजने का प्रयास करने लगे. लेकिन जब उन्होंने देखा कि ई रिक्शा में महिला को ले जाने में दिक्कत हो रही है, तो उन्होंने अपने काफिले की एक वाहन से उसे जिला अस्पताल भिजवाया, जिससे कि समय से महिला का उपचार हो सके. इस दौरान महिला और उसके साथ आए परिजन उनका धन्यवाद करने लगे. इस हादसे में महिला का पैर फ्रैक्चर हो गया था, जिसे तुरंत इलाज की जरूरत थी. रवि किशन ने तुरंत उसे अस्पताल भिजवा कर पीड़ित महिला की मदद की.


गोरखपुर का सांसद होने के नाते उनकी दरियादिली देख लोग उनकी सराहना करते रहे. गोरखपुर के सांसद रवि किशन भाजपा के टिकट पर दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. जहां उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद से है. यही वजह है कि वह सुबह से लेकर देर रात तक धुआंधार प्रचार अभियान में लगे हुए हैं. हालांकि गोरखपुर में लोकसभा चुनाव सातवें और अंतिम चरण में है. गोरखपुर में 1 जून को वोटिंग होगी और 4 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे, लेकिन सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी तरह से दमखम लगा रहे हैं, जिससे कोई कोर-कसर बाकी न रह जाए.


Lok Sabha Election 2024: कैसरगंज सीट पर जल्द खत्म होगा सस्पेंस? बृजभूषण शरण सिंह बोले- आप नाम सुनेंगे तो खुश हो जाएंगे