UP Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Polling: लोकसभा चुनाव के बीच आज दूसरे चरण का मतदान हुआ, जिसमें ब्रज क्षेत्र की सीट मथुरा पर मतदान हुआ. मथुरा लोकसभा सीट पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरकार और अपने सांसद के चुनाव के लिए वोट डालें. मथुरा लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की राजनीति में विशेष भूमिका रखती है और मथुरा सीट के राजनीतिक समीकरण आस पास की कई सीट असर डालते हैं. इस लिहाज से मथुरा लोकसभा सीट अहम मानी जाती है और दूसरे चरण में मथुरा लोकसभा सीट पर आज मतदान किया गया, जिसमें मथुरा वासियों ने यानी ब्रजवासियों ने अपने मताधिकार प्रयोग किया.

मतदान केंद्रों पर ब्रजवासी मतदान के लिए पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किए. अब मतदान का समय पूरा हो गया है और मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है. मथुरा लोकसभा सीट के मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है. मतदाताओं का फैसला ईवीएम में कैद है. राजनीतिक दिग्गजों के भाग्य का फैसला वोटिंग के द्वारा मथुरा के मतदाताओं ने किया है, जिसके परिणाम 4 जून को सामने आएंगे.

मतदाताओं ने कर दिया प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

आज 26 अप्रैल को वोटिंग हुई है और 4 जून को मतगणना होगी, जिसमें तय होगा कि मथुरा लोकसभा सीट पर कब्जा किसका है. मथुरा लोकसभा सीट पर बीजेपी की ओर से मौजूदा सांसद अभिनेत्री हेमा मालिनी प्रत्याशी हैं तो कांग्रेस विपक्ष के इंडिया गठबंधन की ओर से मुकेश धनगर चुनावी मैदान में हैं. तो वहीं बसपा ने सुरेश सिंह को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही अन्य प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मथुरा के मतदाताओं ने कर दिया है. मथुरा के मतदान केंद्रों पर पहुंचे और कतार में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

अमरोहा में पड़े सबसे अधिक वोट

अमरोहा- 61.89 प्रतिशतमेरठ- 55.49 प्रतिशतबागपत- 52.74 प्रतिशतगाजियाबाद- 48.21 प्रतिशतगौतमबुद्ध नगर- 51.66 प्रतिशतबुलंदशहर- 54.34 प्रतिशतअलीगढ़- 54.36 प्रतिशतमथुरा- 46.96 प्रतिशत

क्या है मथुरा सियासी समीकरण?

मथुरा के सियासी समीकरण की अगर बात करें तो 2014 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के सामने राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी ने चुनाव डाला था, लेकिन इस बार राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन एनडीए के साथ हो गया है. सियासी लड़ाई को आमने-सामने लड़ने वाले दिग्गज अब 2024 के लोकसभा चुनाव में साथ-साथ नजर आए.

हेमा मालिनी के साथ जयंत चौधरी ने चुनाव प्रचार किया और मथुरा वासियों से वोट की अपील भी की थी. वहीं विपक्ष के इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर मैदान में हैं, जहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का साथ मुकेश धनगर को मिला है. तो वहीं बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह अकेले दम पर चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि बसपा में किसी के साथ लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन नहीं किया है और अकेले दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. 

ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, अमरोहा में सबसे अधिक 62.36 प्रतिशत वोटिंग