उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद मुकेश राजपूत की बहन ने ससुर और दो देवरों पर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है. इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है. वहीं बहन के साथ हुई मारपीट को लेकर अब भाई मुकेश राजूपत ने भी उसके ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बहन रीना राजपूत के साथ मारपीट को लेकर फर्रुखाबाद से बीजेपी के सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि उनके ससुर द्वारा चुनाव में टिकट दिलाने की मांग की गई थी लेकिन टिकट कंफर्म नहीं हो पाई उसी के बाद से विवाद शुरू हो गया. इसके साथ ही मुकेश राजपूत ने बहन की पिटाई के वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से बात की उसके बाद सहावर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बाथरूम में नहाते समय वीडियो बना रहे थे ससुर और देवर
बता दें कि कासगंज के सहावर कोतवाली क्षेत्र के अवंती बाई नगर की रहने वाली रीना राजपूत का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उनके ससुर लक्ष्मण सिंह उनकी डंडे से पिटाई कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बीजेपी सांसद की बहन रीना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह अपने बाथरूम में नहा रही थी, तभी उसके देवर गिरीश और ससुर लक्ष्मण सिंह बाथरूम के रोशनदान से मेरा नहाते हुए वीडियो बना रहे थे.
लाइसेंसी राइफल से की मारपीट
पीड़िता ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो इन दोनों ने रीना को गालियां देना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं ससुर ने लाइसेंसी राइफल से उनके साथ जमकर मारपीट की और देवर ने उनका साथ दिया. पीड़िता रीना ने सहावर कोतवाली में अपने ससुर और दो देवर के विरुद्ध पहले देकर मुकदमा दर्ज कराया है. बता दें कि मुकेश राजपूत तीन बार से लगातार फर्रुखाबाद लोकसभा से सांसद हैं.