Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों को हिलाकर रख दिया. बताया जा रहा है कि एक प्राइमरी स्कूल के किचन में 6 फीट लंबा खतरनाक कोबरा सांप घुस आया, जिसकी फुफकार से स्कूल के स्टाफ और छात्र-छात्राएं दहशत में आ गए. यह घटना गौर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक स्कूल शिवा की है, जहां सबुह स्कूल खुलने के बाद इस सांप की मौजूदगी का पता चला. 

सांप देखकर बच्चों में मच गई अफरा-तफरी

बता दें कि सुबह जब स्कूल का ताला खुला और टीचर, छात्र-छात्राएं स्कूल परिसर में पहुंचे तो किसी की नजर सांप पर नहीं पड़ी. मगर जैसे-तैसे समय बीता तो टीचरों को एक फुफकारने की आवाज सुनाई दी, जिसने उन्हें चौंका दिया. उसके बाद उन्होंने किचन का दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए. अंदर एक विशाल कोबरा सांप था, जो लगभग छह फीट लंबा था. वे किचन में लगे एक टेलीफोन मशीन पर आराम फरमा रहा था. यह दृश्य देखकर स्कूल के स्टाफ और बच्चों में अफरा-तफरी मच गई.

कोबरा को सुरक्षित बाहर निकाला गया

सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तत्काल सर्प मित्र को बुलाया. सर्प मित्र ने अपनी विशेष तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए कोबरा को सुरक्षित तरीके से स्कूल के किचन से बाहर निकाला. इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राएं और टीचर ये भयावह दृश्य देखते रह गए. कई लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया. सांप को ले जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन इस खतरनाक घटना ने स्कूल परिसर की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए है.