लखनऊ: मोहनलालगंज के बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष की पत्नी अंकिता करीब एक सप्ताह से गायब है. उसके पिता ने सांसद और आयुष पर अपहरण का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बेटी को सांसद और उनके बेटे ने गायब किया है इसलिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही.


अंकिता और आयुष ने लव मैरिज की थी और इसी साल मार्च में उनके बीच में तनातनी शुरू हुई जिसके बाद दोनों अलग हो गए. दोनों का मामला कोर्ट में भी चल रहा है. इसी बीच 16 जून को अंकिता संदिग्ध हालात में गायब हो गई. बहराइच निवासी अंकिता के पिता आशीष सिंह का कहना है कि उनकी बेटी अपने केस के सिलसिले में बहराइच स्थित घर से लखनऊ में कोर्ट गई थी जहां से उसे गायब कर दिया. आशीष सिंह का कहना है कि कोर्ट में पेशी के बाद अंकिता को आगरा में रहने वाली अपनी बड़ी बहन के घर जाना था. दोपहर को जब अंकिता को फोन किया गया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. खोजबीन करने पर भी कुछ पता नहीं चला. उसी रात करीब 9 बजे अंकिता ने मैसेज करके बताया कि आयुष उसके भाई विकास और दोस्त अरमान गाजी ने उसे किडनैप कर लिया है. 


अंकिता ने 17 जून को आगरा में रहने वाली बड़ी बहन के मोबाइल पर भी मैसेज किया कि यह लोग मुझे मार देंगे. मुझे जल्दी से छुड़ा लो. यह मैसेज आने के बाद अंकिता के परिवारजन परेशान हो गए और पुलिस के चक्कर लगाने शुरू किए.


अंकिता ने आयुष और सांसद परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था


हालांकि, इस पूरे मामले को पुलिस संदेह की नजर से देख रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 1 हफ्ते से अंकिता गायब है और गायब होने वाले ही दिन उसने अपहरण का आरोप लगाया लेकिन परिवार का कोई भी सदस्य पुलिस के पास शिकायत करने नहीं आया. अब दो दिन से अंकिता के पिता प्रार्थनापत्र लेकर सांसद और उनके परिवार के सदस्यों पर आरोप लगा रहे हैं जिसके पीछे कोई साजिश हो सकती है. फिलहाल, इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.


आपको बता दें कि आयुष ने परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ अगस्त 2020 को अंकिता से लव मैरिज की थी. कुछ समय बाद ही वह उसे प्रताड़ित करने लगा. दो मार्च को आयुष ने विरोधियों को फंसाने के लिए मड़ियांव में साले आदर्श से खुद पर गोली चलवाई थी. आदर्श को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था. राजफाश होने के बाद आयुष ने कई दिन बाद आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद अंकिता ने आयुष और सांसद परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. मामले की न्यायालय में सुनवाई चल रही थी. अंकिता उसी केस के सिलसिले में पेशी पर जा रही थी. उधर, सांसद कौशल किशोर का कहना है कि आयुष से कोई सबन्ध नहीं है. उन्होंने अंकिता के आरोपों को फर्जी बताया है.


यह भी पढ़ें-


यूपी के नए डीजीपी के लिए काउंटडाउन शुरू, 29 जून को यूपीएससी की बैठक, जानें- कौन हैं रेस में आगे