UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से बीजेपी में वापस लौटे घोसी के पूर्व विधायक दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को उत्तर प्रदेश विधान परिषद (UP Vidhan Parishad) के उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है.


पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी की ओर से जारी की गई चिट्ठी के अनुसार दारा सिंह चौहान उम्मीदवार हैं. इस चिट्ठी में लिखा गया है कि - बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान परिषद् के उपचुनाव हेतु एक नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.


18 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख
बता दें विधान परिषद की सीट पर 18 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख है. एबीपी न्यूज़ ने मंगलवार सुबह ही यह खबर दी थी कि यूपी इकाई ने 10 लोगों का नाम भेजा है जिसमें दारा सिंह चौहान का भी नाम है. 


दारा सिंह चौहान को टिकट मिलने के साथ ही अब इस बात के पूरे आसार हैं कि उन्हें योगी मंत्रीमंडल के प्रस्तावित विस्तार में बतौर मंत्री जगह मिल सकती है.


Lok Sabha Election 2024: सपा- बसपा के साथ नहीं आने से आरएलडी को फायदा या नुकसान, जानें- क्या कहते हैं समीकरण?


दारा सिंह चौहान कौन?
दारा सिंह चौहान  योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में मंत्री रह चुके हैं. लेकिन, 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था.


बतौर सपा उम्मीदवार 2022 में चौहान विधानसभा का चुनाव जीतकर फिर से विधायक बन गए. लेकिन, इसी वर्ष वे सपा और विधानसभा, दोनों से इस्तीफा देकर फिर से BJP में शामिल हो गए. घोसी में उपचुनाव की घोषणा हुई, BJP ने भी उन्हें वहीं से उम्मीदवार बनाया. लेकिन, BJP की तमाम कोशिशों के बावजूद चौहान घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार से बुरी तरह चुनाव हार गए.