Prayagraj News: यूपी की प्रयागराज पुलिस अपराध पर काबू पाने के लिए अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. प्रयागराज पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बताया कि ये शादी ब्याह वालों में घरों में जाकर रेकी करते थे और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. करेली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. 


करेली थाना पुलिस एसओजी टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, पुलिस के मुताबिक ये चोर शादी ब्याह के घरों में रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने शमीम और मोहम्मद हसनैन नाम के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए लाखों की चोरी का खुलासा किया है. 


फिल्मी स्टाइल में की थी चोरी 
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने 4 जनवरी को रात 11.15 बजे फिल्मी स्टाइल में शादी की तैयारी वाले घर में 13 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. करेली थाना क्षेत्र के करामत चौकी अंतर्गत रहने वाले मोहम्मद शहबाज ने चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु की थी.


नकदी सहित चोरी का समान बरामद 
चोरी की घटना को लेकर एसीपी अतरसुइया पुष्कर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी मोहम्मद शाहबाज के घर में बहन की शादी की तैयारी चल रही थी, इस वजह से घर में कैश रखा हुआ था. इसकी भनक चोरों को लग गई थी. जिसके बाद परिवार के लोगों के बाहर जाने पर चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुष्कर वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के 6 लाख 40 हजार नगद और एक तमंचा व दो कारतूस, चोरी की बाइक और मोबाइल भी बरामद हुआ है. वहीं पुलिस फरार शातिर चोर राजा की तलाश में जुटी है.


ये भी पढ़ें: