बीजेपी (BJP) नेता संगीत सोम (Sangeet Som) ने कहा है कि प्रदेश में नई सरकार के सत्ता संभालने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को बाबा का बुलडोजर (Buldozer) और मेरे डंडे, दोनों का सामना करना पड़ेगा. सोम ने हाल में ही संपन्न हुआ विधानसभा चुनाव मेरठ की सरधना सीट से लड़ा था, लेकिन उन्हें समाजवादी पार्टी के अतुल प्रधान ने 18 हजार से अधिक वोटो से हरा दिया. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की पहली सरकार ने बड़ी पैमाने पर अवैध संपत्तियों को बुलडोजर चलाकर गिराया था. इसके बाद से अब उन्हें बुलडोजर बाबा भी कहा जाने लगा है.


संगीत सोम ने सपा नेताओं को क्या धमकी दी


संगीत सोम ने अपने चुनाव क्षेत्र के खेड़ा गांव में आयोजित एक बैठक में कहा,''सपाई (समाजवादी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता) गलतफहमी में न रहें. शपथ ग्रहण के बाद बाबा का बुलडोजर और संगीत सोम का डंडा, दोनों चलेगा.''


UP News : योगी आदित्यनाथ और मायावती की फोटो से छेड़छाड़ आमिर खान को पड़ी भारी, यहां की पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा


सोम का नाम 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों में आया था. लेकिन उन्हें कई मुकदमों से बरी किया जा चुका है. उन्होंने कहा, ''हालांकि मैं हाल के चुनाव में हार गया हूं.लेकिन मैं अपने लोगों की भलाई के लिए नई ऊर्जा और निष्ठा से काम करुंगा.''


संगीत सोम को हराने वाले अतुल प्रधान क्या बोले


उन्होंने कहा कि वो माफियों को खत्म करने के बीजेपी के प्रयासों के साथ काम करना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि सरधना में जाति की राजनीति नहीं होनी चाहिए.कुछ नेता अपने राजनीतिक फायदे के लिए जाति की रातनीति कर रहे हैं. लेकिन हम उन्हें उनके नापाक मंसूबों में सफल नहीं होने देंगे.


योगी राज-2 में आपको क्या-क्या मिलेगा, बीजेपी ने महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों के लिए किए हैं ये वादे


वहीं संगीत सोम को हराने वाले अतुल प्रधान ने अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस'से उनका नाम लिए बिना कहा कि कुछ नेताओं को अपनी हार को पचाना सीखना चाहिए. इन नेताओं को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए. जब मैं चुनाव हार गया था, तब भी मैं उतना ही ताकतवर था जितना कि आज चुनाव जीतने के बाद हुआ हूं.सपा विधायक ने कहा कि लोगों ने इस तरह के लोगों को लंबे समय तक सत्ता में रखा. लेकिन वो मतगणना केंद्र पर नतीजे आने तक टिक नहीं पाए. यह दिखाता है कि आप कितनी संकीर्ण सोच वाले हैं.