उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) की कंप्यूटर के मदद से खराब की गई फोटो अपलोड करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला
गौतम बुद्ध नगर के जेवर पुलिस के मुताबिक आमिर खान के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आमिर खान पर अपने फेसबुक पेज पर उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आजित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती की कंप्यूटर के मदद से बनाई गई तस्वीर पोस्ट करने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस के मुताबिक जेवर थाना क्षेत्र के गांव दयानतपुर का रहने वाला आमिर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. उसका फेसबुक और ट्विटर पर अकाउंट बना हुआ है. मनीष नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर के जरिए बताया कि आमिर खान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की फोटोशॉप्ड फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की है.
इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने को लेकर कई लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. इसमें पत्रकार प्रशांत कन्नौजिया और एक्टिविस्ट जाकिर अली त्यागी का नाम प्रमुख है. इन दोनों को पुलिस ने जेल के पीछे पहुंचाया था.
योगी राज-2 में आपको क्या-क्या मिलेगा, बीजेपी ने महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों के लिए किए हैं ये वादे