Bulandshahar News: यूपी के बुलंदशहर में सोमवार रात को पुलिस और बदमाशों के बीच उस वक्त मुठभेड़ हो गई जब ये बदमाश गोकशी के लिए जा रहे थे. पुलिस ने इन्हें गांव हुसैनपुर के जंगलों में घेर लिया, जहां खुद को घिरा देख उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की. इस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बदमाश के अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

  


पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़


खबर के मुताबिक सोमवार की रात को गुलावठी थाना क्षेत्र गांव हुसैनपुर के जंगलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इनमें एक इलाके का टॉप 10 बदमाश चांद शामिल है. ये बदमाश अपने साथियों के साथ गोकशी के लिए जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद उन्होंने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी. इसके बाद बदमाशो ने उन पर फायरिंग की, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश चांद को गोली लग गई और वो घायल हो गया.


इनामी बदमाश गिरफ्तार


इस मुठभेड़ में इनामी बदमाश चांद और उसका एक साथी गिरफ्तार हो गया. जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. घटना स्थल से 1 तमंचा 3 कारतूस सहित मोटरसाइकिल, 1 जीवित गोवंश, व गौकशी करने के उपकरण भी बरामद हुए हैं.  घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि पकड़े गए चांद का लंबा अपराधिक इतिहास है. उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. 


ये भी पढ़ें-


उत्तर प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव की बारी, आज से फिर शुरू हो रही है नामांकन की प्रक्रिया, इतनी सीटों पर होना है चुनाव