Murder in Gorakhpur: गोरखपुर के हरपुर-बुदहट के तेनुआ गांव में बीजेपी नेता की मां और मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. गांव के कुछ दबंगों ने बीजेपी किसान मोर्चा के जिला कार्यकारिणी के सदस्‍य परशुराम शुक्‍ल के घर में घुसकर उनकी मां और डेढ़ साल के बेटे पर फावड़े से वार कर उनकी जान ले ली. वहीं, बीच बचाव में आई बीजेपी नेता की पत्नी और बेटी भी इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गई. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 


हत्याकांड की ये सनसनीखेज वारदात बीती रात की है जब सीताराम शुक्ल और उसके परिवारवालों ने परशुराम के घर पर धावा बोल दिया. परशुराम शुक्‍ल किसी काम से लुधियाना गए हुए हैं. घटना की सूचना के बाद उन्‍होंने ई-मेल के माध्‍यम से तहरीर भेजी है. पुलिस ने उनकी तहरीर पर सीताराम शुक्‍ल और उसके परिवारवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. 


दरअसल, मंगलवार दोपहर पुलिस आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत की जांच और पूछताछ के लिए सीताराम शुक्‍ल के परिवारवालों के पास आई थी. पुलिस के जाने के बाद शाम 7 बजे के आसपास सीताराम ऑटो चलाकर वापस लौटा, तो परिवारवालों ने इसकी जानकारी सीताराम को दी. इसके बाद उसके सिर पर खून सवार हो गया. 


सभी आरोपी फरार
सीताराम और उसके परिवारवालों ने फावड़ा लेकर परशुराम शुक्‍ल के घर धावा बोल दिया. सीताराम और उसके परिवारवालों ने परशुराम की 70 वर्षीय मां विमला देवी और उनके डेढ़ साल के मासूम बेटे रौनक की फावड़े से सिर और गर्दन पर वार कर निर्मम हत्‍या कर दी. वहीं, दोनों को बचाने के लिए आई परशुराम की पत्‍नी सुषमा शुक्‍ला और उनकी 10 साल की बेटी को भी हमलावरों ने फावड़े से सिर और शरीर के अन्‍य हिस्‍सों पर वार कर घायल कर दिया. घटना का अंजाम देने के बाद सीताराम शुक्‍ला और उसके परिवावाले फरार हो गए.


ये भी पढ़ें:


यूपी में बाराबंकी में बड़ा सड़क हादसा, 19 की मौत, 24 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल


मुजफ्फरनगर: पहली पत्नी के खौफ से परेशान पति ने सुपारी देकर करा दी उसकी हत्या, यूं खुला राज