उत्तराखंड में लगातार हो रही बरसात के कारण हरिद्वार से अलीगढ़ होते हुए पानी फ़िरोज़ाबाद की खारजा नहर में पहुंच गया है. जिसके कारण 6 गांव की 1700 बीघा धान की फसल पानी में डूब गई है. यहां खेतों में पानी घुसने के कारण 7 से 8 फीट तक पानी भर गया है. इसके साथ ही लगातार बढ़ रहा पानी की जलस्तर गांव में घरों तक पहुंच गया है. 


खेतों में 7 से 8 फीट तक भरा पानी


फ़िरोज़ाबाद की खारजा नहर में पानी की जलस्तर बढ़ने के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खुद बयां कर रही है कि वह किस तरह परेशान हैं. गांव के किसान टकटकी लगाए बस उस पानी के निकलने का इंतजार कर रहे हैं. फिरोजाबाद के एका ब्लॉक में आने वाले 6 गांव देवा, प्रेमपुर, जैतपुर, मछरआई, सरबपुर और नगला पाय जो पानी की चपेट में आ रहे हैं. जहां खेतों में 7 से 8 फीट पानी भरने के कारण 1700 बीघा धान की फसल बिल्कुल नष्ट हो चुकी है.


फ़िरोज़ाबाद में जिस नहर में यह पानी आया है, उसे खारजा नहर कहा जाता है. इस नहर में पानी ना आने की वजह से इसे खारिज कर दिया गया था. इसलिए इस नहर को खारजा नहर कहते हैं. इस नहर में काफी सालों से अब तक पानी नहीं आया था, लेकिन इस बार उत्तराखंड में हुई भीषण बरसात के कारण हरिद्वार से होता हुआ अलीगढ़ से पानी एका ब्लॉक में पहुंचा. 


1700 बीघा धान की फसल बर्बाद


हालांकि इतना पानी पहुंचा की 6 गांव की 1700 बीघा धान की फसल पानी में डूब गई. स्थिति तो यह बन गई कि पानी अब गांव में भी पहुंचने लगा है. लोगों के घरों के बाहर भी पानी भर गया है, लोगों को पानी में से ही निकलना पड़ रहा है. इस पानी को निकालने के लिए फिरोजाबाद के सिंचाई विभाग के अधिकारी तमाम व्यवस्थाओं में लगे हैं. यहां तक कि नहर में लगा हुआ फाटक भी खोल दिया गया है. जिससे यह पानी अन्य जिले की नहरों में पहुंच सके और खेतों में से पानी निकल सके.


सिंचाई विभाग करा रहा पानी निकालने की व्यवस्था
 
नीरज कुमार अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग फिरोजाबाद ने बताया यह एक खारजा नहर थी. यहां कई सालों से पानी नहीं आया था. बरसात के बाद उसमें पानी आ गया है, इसकी सफाई नहीं हुई थी लेकिन अब सफाई कराई जा रही है धीरे-धीरे पानी निकल रहा है. खेतों में पानी की क्या स्थिति है वह अन्य अधिकारी देख रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी, आज भी हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र


दिल्ली में यूपी के बीजेपी सांसद सीएम योगी संग करेंगे चुनावी मंथन