UP Lok Sabha Election 2024: गुजरात के चर्चित बीजेपी विधायक हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी को लेकर बड़ा दावा किया है. हार्दिक पटेल का दावा है कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अगर वायनाड और रायबरेली दोनों ही जगह से चुनाव जीत जाते हैं तो वह रायबरेली की सीट को ही छोड़ेंगे. हार्दिक का दावा है कि यही हकीकत है और इस बारे में राहुल गांधी के सभी करीबी बेहतर जानते भी हैं. हार्दिक के मुताबिक रायबरेली की जनता बेहद जागरूक और समझदार है. वह इस चुनाव में सही फैसला लेगी, क्योंकि उसे यह बात अच्छे से पता हो गई है कि राहुल गांधी चुनाव जीतने पर उसे छोड़ देंगे. ऐसे में रायबरेली के लोग इस चुनाव में सही फैसला ही लेंगे.


हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी पर सियासी निशाना साधते हुए कहा है कि उनकी सभाओं और रोड शो में भीड़ इसलिए नहीं उमड़ती क्योंकि वह बहुत लोकप्रिय है, बल्कि लोग उन्हें इसलिए देखने जाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि 10 सालों से लगातार हर चुनाव हारने वाला शख्स दिखता कैसा है. राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी इतने चुनाव हार चुकी है कि वह लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा का सबब बने रहते हैं और लोग इसी खातिर उन्हें देखने के लिए सड़कों और सभाओं में जाते हैं. राहुल गांधी 2017 के चुनाव में भी अखिलेश यादव के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ चुके हैं. उस चुनाव के नतीजा सबके सामने हैं. इस बार तो यूपी में विपक्ष का खाता तक नहीं खुलेगा. उसे सभी 80 सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा और बीजेपी 400 सीटें जीतकर देश में तीसरी बार सरकार बनाएगी.


हार्दिक पटेल ने संगम नगरी प्रयागराज में एबीपी लाइव से की गई खास बातचीत में दावा किया कि बीजेपी इस चुनाव में गुजरात की सभी 26 सीटों पर न सिर्फ फिर से जीत दर्ज करेगी, बल्कि जीत का अंतर काफी बढ़ेगा और ज्यादातर सीटों पर पांच लाख से ज्यादा की बड़ी विजय होगी. उनके मुताबिक उप चुनाव के नतीजे भी इस बार चौंकाने वाले होंगे. प्रयागराज में पहले गाड़ी ओवरटेक करने पर लोगों को गोली मार दी जाती थी, लेकिन अब यहां माहौल बदल चुका है. वहां माफियाओं को लगातार सबक सिखाया जा रहा है. गुजरात का चुनाव खत्म होने के बाद से हार्दिक पटेल लगातार यूपी में डेरा जमाए हुए हैं और अलग-अलग सीटों पर जाकर बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं.


UP Politics: सपा को चुनाव के बीच दोहरा झटका, 2 दिन में दो पार्टियों ने छोड़ा साथ