UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Elections) का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियां कर रहे हैं. हर पार्टी जातियों से लेकर मुद्दों पर जनता के बीच जा रही हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का सियासी तापमान बढ़ गया है.


पीएम करेंगे अलीगढ़ का दौरा


पीएम नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ जाएंगे और जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्विद्यालय का शिलान्यास करेंगे. पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन के चलते नाराज जाट समुदाय को साधने की कोशिश भी होगी. जाट राजा महेंद्र प्रताप का जाट समुदाय में काफी सम्मान हैं और उनका राजनीति में भी महत्वपूर्ण स्थान हैं. जाट राजा ने अफगानिस्तान में 1915 में भारत की अंतरिम सरकार बनवाई थी और इतना ही नहीं महात्मा गांधी को लिखे पत्र में उन्होंने पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना को जहरीला सांप बताया था.


निषाद पार्टी की बीजेपी से बन रही है बात


बीजेपी आलाकमान ने उत्तर प्रदेश के अंदर अपने सहयोगियों को साधने का कार्य शुरू कर दिया हैं. जुलाई में केंद्र में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में जहां सहयोगी अपना दल को जगह दी. वहीं अब यूपी चुनाव से पहले निषाद पार्टी के साथ सीटों को लेकर बातचीत चल रही है.


देर रात हुई सीटों पर बैठक


निषाद पार्टी और बीजेपी आलाकमान के बीच देर रात 1 बजे बैठक हुई जिसमें निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने सीट व मछुआरों की समस्यों से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह व बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष को अवगत कराया. इसके बाद बीजेपी के नेताओं के साथ निषाद पार्टी की आज शाम फिर एक दौर की बातचीत होगी.


अल्पसंख्यकों पर भी बीजेपी की नजर


बीजेपी आलाकमान की नजर अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम वोट पर भी हैं जिसके लिए बीजेपी ने रणनीति तैयार की हैं. जहां बीजेपी का कार्यकर्ता प्रत्येक विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं के बीच जाकर 2014 से लेकर अब तक बीजेपी द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के हित में किये गए कार्यों से उनको अवगत कराएगा.


प्रवासियों पर भी है बीजेपी की नजर


उत्तर प्रदेश के निवासी जो उत्तर प्रदेश से बाहर रह रहे हैं ऐसे लोगों पर भी बीजेपी की नजर है. बीजेपी लगातर प्रवासियों के बीच भी पहुंचने की कोशिश कर रही हैं. इसको लेकर महाराष्ट्र के उत्तर भारतीय संगठन की प्रभारी श्वेता शालिनी ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सगठन मंत्री सुनील बंसल और अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से लखनऊ में मुलाक़ात की थी, जिसमे अकेले महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य से 50 हज़ार लोग आयेंगे और यूपी में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.


हर माह पीएम का होगा यूपी दौरा


बीजेपी ने रणनीति बनाई है कि उत्तर प्रदेश के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी का अभी हर माह दौरा लगाया जाए और सभी बड़े कार्यक्रमों के शिलान्यास व उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों करवाया जाएं.


ये भी पढ़ें:


मायावती बोलीं- दलितों पर पूरा भरोसा, प्रबुद्ध वर्ग की मदद से बनाएंगे पूर्ण बहुमत की सरकार


यूपी चुनाव को लेकर ओवैसी का बड़ा दावा, बोले- 100 सीटों पर लड़ेंगे और जीतेंगे, दूसरी पार्टियों पर लगाया ये आरोप