BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी लोक सभा चुनाव की तैयारी में पूरी एक्टिव नजर आ रही है. बीजेपी एक के एक प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है. पार्टी की तरफ उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की गई. इस लिस्ट में बीजेपी ने यूपी की गाजियाबाद सीट से अतुल गर्ग को चुनावी मैदान में उतारा है. गाजियाबाद से प्रत्याशी बनाए जाने पर अतुल गर्ग पहली बार मीडिया के सामने आएं और उन्होंने प्रत्याशी बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. 


भारतीय जनता पार्टी ने गाजियाबाद लोकसभा सीट से अतुल गर्ग को दावेदार बनाया है. बीजेपी से उम्मीदवार बनाए जाने पर अतुल गर्ग ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. अतुल गर्ग ने कहा, मेरे को सुखद आश्चर्य है कि ये पार्टी भाजपा ही ऐसा कर सकती है. वो अपने पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान दे सकती है. ये भाजपा में संभव है. उन्होंने गाजियाबाद से प्रत्याशी बनाए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा का धन्यवाद किया. 


जानियें कौन हैं अतुल गर्ग 
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गाजियाबाद सीट से अतुल गर्ग को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने अतुल गर्ग से पहले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह उम्मीदवार बनाया था. वीके सिंह दो जीत दर्ज कर चुके हैं. वीके सिंह के चुनाव न लड़ने के ऐलान पर बीजेपी ने अतुल गर्ग को उनकी जगह चुनावी मैदान में उतारा है. अतुल गर्ग गाजियाबाद सदर सीट से दो बार के विधायक हैं.


साल 20217 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अतुल गर्ग ने बसपा प्रत्याशी को बड़े अंतर शिकस्त दी थी. अतुल गर्ग भाजपा के बड़ें और कद्दावर नेता में शुमार हैं. दरअसल वीके सिंह ने बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी होने से पहले अपने एक्स अकाउंट पर लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था.


ये भी पढ़ें : Holi 2024: एटा में होली का 500 साल पुराना है इतिहास, आज भी दिखती है गंगा-जमुनी संस्कृति की झलक