Lok Sabha Election 2024: अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले दो बार के अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम को भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार सांसदी का टिकट दिया है. सतीश गौतम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सहित अन्य मामलों पर बयान देने को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे थे, लेकिन फिर भी बीजेपी के दौरान तीसरी बार सतीश गौतम को अलीगढ़ से सांसदी का दावेदार बनाया है. सतीश गौतम को टिकट दिये जाने के बाद सियासी अटकलों  पर विराम लग गया है.


सतीश गौतम अलीगढ़ से सांसद हैं और दो बार विजयी हो चुके हैं. वर्ष 2014 में सतीश गौतम ने बसपा के अरविंद कुमार सिंह को और 2019 में बसपा के अजीत बालियान को हराकर भाजपा का परचम लहराया था. इस बार पार्टी ने तीसरी बार सतीश गौतम को अपना प्रत्याशी बनाया है. भाजपा से प्रत्याशी सतीश गौतम को 2014 के लोकसभा चुनाव में पांच लाख 14 हजार 622 वोट लेकर नंबर एक पर रहे थे. दूसरे नंबर पर रहे बसपा के अरविंद कुमार सिंह को दो लाख 27 हजार 888 मिले थे. सपा के प्रत्याशी जफर आलम को दो लाख 26 हजार 284 वोट मिले थे. सपा और बसपा के प्रत्याशी के वोट मिलाए जाएं को चार लाख 54 हजार 172 वोट मिले. 


सपा और बसपा के वोट मिलाकर भाजपा के 60 हजार 450 वोट अधिक मिले है. कांग्र्रेस प्रत्याशी 62 हजार 674 वोट लेकर चौथे नंबर पर रहे. वहीं दूसरी बार 2019 मे जब चुनाव हुआ तो भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़े सतीश गौतम ने फिर जीत का परचम लहराते हुए बसपा के अजीत बालियान को 229261 मतों से हराया था सतीश कुमार गौतम को 656215 वोट मिले थे अजीत बालियान के खाते में 4 लाख 26954 वोट आए थे चुनाव में सतीश कुमार गौतम ने 229261 वोटो के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की थी


कहाँ के निवासी है भाजपा के सांसद
सांसद सतीश गौतम मूलरूप से तहसील इगलास के गौंडा ब्लॉक क्षेत्र के गांव सढ़ा के रहने वाले हैं. यह हाथरस संसदीय क्षेत्र में आता है. वह नोएडा में राजनीति में सक्रिय रहे. भाजपा में कई पदों पर रहने के बाद वर्ष 2014 में उनका टिकट घोषित हुआ था बीते वर्षों के इतिहास की अगर बात की जाए तो पूर्व सांसद शीला गौतम 1991 से लगातार चार बार सांसद रही थीं.


सांसद सतीश कुमार दूसरे व्यक्ति हैं, जिन्हें पार्टी ने तीसरी बार मौका दिया है. सतीश गौतम के मैदान में आने के बाद से अलीगढ़ में गठबंधन और एनडीए का सीधा मुकाबला होना निश्चित हो गया है. यहां से सपा व कांग्रेस के गठबंधन के  मौजूदा 2024 के प्रत्यासी कांग्रेस से 2004 में सांसद रहे चौधरी बिजेंद्र सिंह को मौका दिया है. दोनों प्रत्याशी अलग अलग समाज से हैं. 


कहां से शुरू हुआ राजनीतिक करियर
सतीश कुमार गौमत मूलरूप से इगलास तहसील क्षेत्र के गांव सढ़ा के रहने वाले हैं.इनके द्वारा हाईस्कूल तक शिक्षा प्राप्त की गई थी, डिप्लोमा इन डेयरी मैनेजमेंट नोएडा में उनका दूध का व्यवसाय है. उनका परिवार वहीं रहता है. राजनीतिक कैरियर भी गौतमबुद्ध नगर का ही रहा है. भाजपा में जिला मंत्री, जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ के पद पर रह चुके हैं.


2014 में टिकट मिलने के बाद से अलीगढ़ से नाता जुड़ गया. सांसद सतीश गौतम तीन भाई दो बहन हैं. इनके बड़े भाई का बीते दिनों निधन हो चुका है. मौजूदा समय में सांसद सतीश गौतम अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित विद्यानगर कॉलोनी में निवास करते हैं.


ये भी पढे़ं: Holi 2024: एटा में होली का 500 साल पुराना है इतिहास, आज भी दिखती है गंगा-जमुनी संस्कृति की झलक