लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में भाजपा अधिकारियों की सूची जारी हो गई है. इस सूची में कई भाजपा अधिकारियों को पदोन्नति मिली है. पदोन्नति के बाद प्रदेश महामंत्री रहे पंकज सिंह को अब उपाध्यक्ष बनाया गया है.


इसके अलावा दया शंकर सिंह इस कार्यकारिणी में भी उपाध्यक्ष बने रहेंगे. उनके अलावा नोएडा से सुरेंद्र नागर भी उपाध्यक्ष भी बनाया गया है. सुरेंद्र नागर राज्यसभा सांसद भी हैं. वहीं, डिंपल यादव को कन्नौज से चुनाव हराने वाले सुब्रत पाठक को प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.

कुछ को मिला प्रमोशन
वहीं, कुछ लोगों को इस सूची में पदोन्नति भी मिली है.
प्रदेश मंत्री रहे अनूप गुप्ता का प्रमोशन हुआ है अब उन्हें महामंत्री बनाया गया है. वहीं, अश्विनी त्यागी को भी महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. बाराबंकी से पूर्व सांसद प्रियंका रावत को भी महामंत्री बनाया गया है. युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे सुभाष यदुवंश को प्रदेश मंत्री बनाया गया है. वहीं, आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष रहे संजय राय को भी प्रदेश मंत्री बनाया गया है. सुभाष यदुवंश को भी अब प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.

सूची का जातीय गणित
41 लोगों की इस सूची में 7 ब्राह्मणों को भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में जगह मिली है. बता दें कि इन दिनों भाजपा पर ब्राह्मणों की अनदेखी के आरोप लग रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः
दिल्ली में आतंकी पकड़े जाने पर नोएडा में अलर्ट, यूपी में कई जगह हो रही छापेमारी

भारी हंगामे के बीच पारित हुआ कमजोर सवर्णों को नौकरी में आरक्षण बिल, अखिलेश बोले- बहुमत का अपमान है