चौबेपुर के चर्चित बिकरू कांड में चार साल बाद पुलिस एक बार फिर एक्शन में है.  सबसे ज्यादा ऑडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आई मनु पांडेय को पुलिस ने आरोपी बनाया है. मनु पांडेय के खिलाफ घटना के चार साल बाद पुलिस ने जारी कराया एनबीडब्ल्यू और संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है.


2/3 जुलाई 2020 की रात बिकरू गांव में दबिश के दौरान गैंगेस्टर विकास दुबे ने सीओ समेत आठ पुलिस वालों की हत्या कर दी थी. विकास दूबे के मामा की बहु मनु पांडेय के घटना के समय के कई ऑडियो काल हुए वायरल थे. पुलिस ने मनु को घटना का चस्मदीद बना सरकारी गवाह बनाया था . 


अब घटना के चार साल बाद मनु आरोपी बना कर एनबीडब्ल्यू और समाप्ति कुर्क करने के आदेश कोर्ट से जारी हुए हैं..


 मनु पांडेय एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद से फरार है.  मनु के नाम मधना और चौबेपुर में एक प्लॉट और एक मकान होने की पुलिस को जानकारी मिली है.