UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की सियासी लड़ाई अब और दिलचस्प हो गई है. राज्य में अभी दो और चरणों का मतदान बाकी है. 27 सीटों पर क्रमशः छठवें और सातवें चरण में मतदान होगा. इस बीच जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की एंट्री से अभी तक जहां दावा किया जा रहा था कि सिर्फ 3 सीटों पर असर पड़ेगा, अब इस सूची में एक और निर्वाचन क्षेत्र का नाम जुड़ता दिख रहा है. 


दावा किया जाता है कि प्रतापगढ़, कौशांबी और इलाहाबाद में मतदाता राजा भैया के संकेतों और अपील के आधार पर मतदान करते हैं. इसमें से कौशांबी में मतदान पांचवें चरण के तहत हो चुका है. अभी प्रतापगढ़ और इलाहाबाद में छठें चरण में 25 मई को मतदान होगा. इन तीन सीटों के अलावा माना जा रहा है कि अब मिर्जापुर में राजा भैया अपनी सियासी एंट्री कर सकते हैं. कौशांबी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर के प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) नेता अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया खिलाफ जो बयान दिया उसका असर अब उनके संसदीय क्षेत्र में भी देखा जा सकता है. राजा भैया के इस कदम से अनुप्रिया पटेल के लिए बढ़ी मुश्किलें बढ़ सतकी है. 


मायावती के करीबी रिटायर्ड IPS प्रेम प्रकाश अब थामेंगे BJP का दामन, मुख्तार को लाए थे बांदा जेल


राजा भैया करेंगे प्रचार!
सूत्रों के मुताबिक राजा भैया अनुप्रिया पटेल के खिलाफ चुनाव प्रचार भी करेंगे. दावा किया जा रहा है कि राजा भैया पिछले दिनों अनुप्रिया के बयान से आहत हैं. जानकारी के मुताबिक जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कुछ नेता मिर्ज़ापुर पहुंच कर अनुप्रिया पटेल के ख़िलाफ़ चुनाव प्रचार करेंगे.


जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष संजू मिश्रा ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि अनुप्रिया पटेल का जो बयान है उससे हम सब आहत है . बाकी जो राजा भैया का आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा . हालांकि उन्होंने अभी खुलकर राजा भैया के मिर्जापुर आने की बात नहीं कही पर सपा के खेमे के लोगों ने इस बात को कबूल किया कि राजा भैया की पार्टी के लोग उनका समर्थन करने के लिए मिर्जापुर पहुंच चुके हैं.क औ