Bijnor News: उत्तर प्रदेश (UP) की पुलिस की खाकी वर्दी पर एक बार फिर बदनुमा दाग लगा है. आरोप है कि बिजनौर में मामूली से केस में वांछित युवक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने जब घर में दबिश दी तो छत पर हुई धक्का-मुक्की और मारपीट में शहजाद  (Shahzad) नाम का शख्स छत से नीचे जमीन पर जा गिरा, जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस टीम ने अपने आप को घिरता देख उल्टे पांव शहजाद को सिसकते हुए छोड़कर भाग खड़ी हुई. पुलिस के अधिकारी ने भले ही एसआई सहित तीन कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया हो लेकिन नौजवान शहजाद दुनिया से रुखसत जरूर हो गया है.


दरअसल, बिजनौर के धामपुर थाने में शबाना नाम की महिला ने 28 अगस्त को धारा 143, 506 के तहत केस दर्ज कराया था. इस सिलसिले में धामपुर पुलिस की टीम निजी वाहन के जरिए कोतवाली देहात इलाके में बीती शाम घर में छिपे शहजाद को पकड़ने के लिए पहुंची. आरोप है कि जबरन घर में घुसकर पुलिस ने छत पर शहजाद के साथ धक्का-मुक्के की. इसकी वजह से शहजाद छत से जमीन पर नीचे जा गिरा. ऐसे में शहजाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. खून से लथपथ शहजाद को देख पुलिस टीम के हाथ-पांव फूल गए और पुलिस टीम घर से बाहर भागने लगी. हालांकि, ग्रामीणों ने भागती हुई पुलिस टीम का मोबाइल के जरिए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.


बिजनौर के एसपी ने पूरे मामले पर क्या कहा?


इस पूरे मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि धामपुर पुलिस शहजाद को पकड़ने के लिए गई थी. इसी दौरान छत पर चढ़े शहजाद के सिर पर सलमान नाम के शख्स ने ईट फेंक कर मार दी. छत से नीचे जमीन पर गिरने से उसकी मौत हो गई है. वहीं हादसे के बाद भागते पुलिस टीम की वीडियो वायरल में एसपी ने सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया है. इसके अलावा पूरे प्रकरण की जांच मजिस्ट्रेट से करने की गुहार लगाई गई है.


ये भी पढ़ें- UP Crime News: प्रयागराज में दारोगा के बेटे की पांच हजार रुपये की वजह से हुई थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा