Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले के नगीना थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में एक 60 बर्षीय बुजुर्ग महिला चमत्कारिक रूप से तेंदुए के हमले में बच गई. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की अपील की है जो आसपास के गांवों में दहशत पैदा कर रहा है. घटना शनिवार देर शाम की उस वक्त की है जब महिला अपनी कृषि भूमि की ओर से घर वापस लौट रही थी. उसी वक्त राजो देवी पर तेंदुए ने हमला कर दिया.


करीब 15 मिनट तक वह तेंदुए से लड़ती रही. उन्होंने कहा, अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करते हुए, मैं भी मदद के लिए चिल्लायी. मेरी चीखें सुनकर आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े. उन्हें देखकर तेंदुआ भाग गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना में महिला का इलाज चल रहा है, महिला को गंभीर चोटें आईं हैं और गर्दन पर पंजे के गहरे निशान हैं.


तेंदुए को फंसाने के लिए पिंजरा लगाया है- वन अधिकारी
नगीना सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डा. नवीन कुमार ने बताया कि महिला के चेहरे व गर्दन पर पंजे के निशान हैं. महिला को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. वन अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. हमने तेंदुए को फंसाने के लिए पिंजरा लगाया है. इलाके में रहने वाले ग्रामीणों को भी सतर्क कर दिया गया है.


Watch: उमेश पाल के परिजनों और सपा विधायक पूजा पाल में नोकझोंक, महिलाओं ने सुनाई खरीखोटी


इससे पहले नगीना थाना अंतर्गत किरतपुर गांव में 14 साल की लड़की अदिति को तेंदुए ने मार डाला था. हमले के समय अदिति अपनी मां कुसुम के साथ थी. वह दोनों साथ गांव से बाहर कुछ दूरी पर स्थित शिव मंदिर जा रही थी. अदिति को तुरंत नगीना सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिजनौर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया. अदिति को गर्दन और पीठ में चोटें आई थीं.