Umesh Pal Murder: बीएसपी (BSP) विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) का शनिवार को दारागंज घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की विधायक पूजा पाल (Puja Pal) का एक वीडियो काफी चर्चा में रहा. ये वीडियो उमेश पाल के परिजनों से मुलाकात के समय का है. 

दरअसल, सपा विधायक ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उमेश पाल का राजू पाल के हत्याकांड से कोई लेनादेना नहीं है. जिसके बाद उमेश पाल के परिजन नाराज बताए जा रहे थे. इसके बाद शनिवार की शाम को पूजा पाल, उमेश पाल के परिजनों से मिलने गई थीं. जिसके बाद उमेश पाल के परिवार वालों का गुस्सा फूट पड़ा. उमेश पाल के परिवार की महिलाओं ने वहां जमकर पूजा पाल को खरीखोटी सुनाई.

Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के खिलाफ 43 सालों में 100 से ज्यादा मुकदमे, एक भी मामले में नहीं हुई सजा, चौंकाने वाली वजह

वीडियो वायरलइस दौरान पूरी घटना के वीडियो सामने आया है. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पूजा पाल और उमेश पाल के परिजन आपस में नोकझोंक करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि वहां मौजूद बाहरी लोगों ने बाद में बीच बचाव किया. जबकि पूजा पाल करीब डेढ़ घंटे तक उमेश पाल के परिजनों के बीच रहीं. 

हालांकि इस दौरान सपा विधायक ने उमेश पाल के परिजनों की कम और अपने सुरक्षा पर ज्यादा चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि वे जल्दी ही सुरक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और दूसरे जिम्मेदारी लोगों से मुलाकात करेंगी. जबकि उत्तर प्रदेश विधानसभा में शनिवार को इसी हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच तीखी नोकझोंक हुई.

मुख्यमंत्री ने निशाना साधते हुए कहा, ‘‘इस पार्टी ने अपराधियों और माफिया को न सिर्फ पाला-पोसा बल्कि उन्हें विधायक और सांसद तक बनाया. बीजेपी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार प्रयागराज मामले में दोषी बताये जा रहे माफिया को ‘मिट्टी’ में मिला देगी.’’