UP Budget Session 2023: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले की कुंडा विधानसभा सीट (Kunda Vidhan Sabha) से विधायक राजा भैया (Raja Bhaiya) का विधानसभा में दिया हुआ एक बयान काफी चर्चा में है. अपने बयान में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की राजा भैया ने तारीफ की है. जिसके बाद उनका ये बना काफी चर्चा में है.


अभी यूपी में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस सत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था हो रही चर्चा के दौरान राजा भैया ने कहा, "समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश यादव ने एक नियम बनाया था. ये उनकी संवेदनशीलता थी. उन्होंने कहा था कि विधायक लोग अपनी निधि से असाध्य रोग और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों की आर्थिक सहायता देंगे. बीमार लोगों को हॉस्पिटल से पर्चा के अनुसार दे सकते हैं. उस योजना के कारण बहुत से लोगों की जान बची है. बहुत से लोगों को जो चिकित्सा नहीं उपलब्ध हो सकती थी वो मिली है."


Watch: 'बुलंदशहर में दिनदहाड़े 40 राउंड फायरिंग, इलाके में दहशत, कई घायल', सपा नेता का दावा, देखें वीडियो


सीएम योगी और अखिलेश यादव में तीखी नोकझोंक
इससे पहले पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह की हत्या के मामले को लेकर विधानसभा में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच तीखी नोकझोंक हुई. मुख्यमंत्री ने निशाना साधते हुए कहा, ‘‘सपा ने अपराधियों और माफिया को न सिर्फ पाला-पोसा बल्कि उन्हें विधायक और सांसद तक बनाया.बीजेपी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार प्रयागराज मामले में दोषी बताये जा रहे माफिया को ‘मिट्टी’ में मिला देगी.’’


इस पर सदन में सपा और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की, जिसके बाद मुख्यमंत्री और अखिलेश के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इसी दौरान, सपा के सदस्य सदन के बीचोंबीच आकर नारेबाजी करने लगे. बहरहाल, बाद में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आग्रह पर सपा सदस्य अपने-अपने स्थान पर चले गये और मुख्यमंत्री का भाषण शुरू हुआ. इस दौरान भी आदित्यनाथ बीच-बीच में सपा और नेता प्रतिपक्ष पर तंज करते रहे.