Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बिजनौर जिले के चांदपुर थाना पुलिस ने एक नाबालिग समेत 6 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इन वाहन चोरों के कब्जे से पुलिस ने 5 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं. यह सभी बड़े ही शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जो मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद बाइक के पार्ट को अलग-अलग कर उन्हें कम दामों में बेच दिया करते थे. चांदपुर एसएचओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान गौरव, सुरजीत, विकास, चन्दा, सुहैल और एक नाबालिग के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार आरोपी मास्टर चाबी की मदद से बिजनौर और मेरठ में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.


एसएचओ ने बताया कि बीट पुलिसिंग तथा लोकल इंटेलीजेंस से गोपनीय जानकारी मिली थी कि नाबालिग समेत पांच शख्स बाइक चोरी कर बाइक के पार्ट को अलग-अलग कर उन्हें कम दाम में बेच रहे हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौरव, सुरजीत, विकास, चन्दा, सुहैल और नाबालिग को गिरफ्तार किया और आरोपियों कब्जे से चोरी की पांच बाईक जब्त की. विकास ने पुलिस को बताया कि वह अपने सहयोगी गौरव, सुरजीत,चन्दा, सुहैल और नाबालिग के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों और अन्य जिलों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. साथ ही, पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से उनके पार्ट को अलग-अलग कर लोगों बेच देते हैं और पैसे आपस में बांट लेते हैं.


पहले भी बिजनौर पुलिस के हत्थे चढ़ा था वाहन चोर गैंग


इसके पहले 2 अगस्त को बिजनौर की शेरकोट पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 11 बाइक भी बरामद की थी. इसके अलावा पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने वाले 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया था. बिजनौर के शेरकोट थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 लोगों को पकड़ा था. पुलिस ने इन लोगों की निशानदेही पर 11 बाइक भी बरामद की थीं. 


ये भी पढ़ें:


Chandrayaan 3 Landing: चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए अदा की गई नमाज, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कही ये बात