Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड के कोटद्वार (Kotdwar) में आफत की बारिश (Rainfall) से तबाही मची हुई है. नदी नालों का रौद्र रूप लोगों को डरा रहा है. कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. प्रशासन लोगों को उफनते नदी नालों के पास जाने से मना कर रहा है. लोग प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज कर हादसों को न्योता दे रहे हैं. एक कार बरसाती नाले की चपेट में अचानक आ गई. देखते-देखते कार पानी की धार में बहने लगी. स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया.


बरसाती नाले की तेज धार में बह गई कार


कार को पानी की तेज लहरों में बहने से बचाया नहीं जा सका. अभी साफ नहीं हुआ है कि कार में कोई सवार था या नहीं. पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया जिले में कई जगह पर बरसाती नालों के पास बैरियर लगाकर आवाजाही को रोका गया है. उन्होंने कहा कि समझाने के बावजूद लोग हादसे वाली जगहों पर जाने से बाज नहीं आते हैं. उन्होंने बताया कि बरसाती नाले के पास पुलिस को तैनात किया गया है. सैलाब की आशंका को देखते हुए लोगों को आने जाने से रोका जा रहा है.


बैरियर लगाकर रोकी जा रही आवाजाही


बारिश थमने के बाद बरसाती नाले से पानी उतरने की उम्मीद है. बरसाती नाले का जलस्तर कम होने के बाद आवाजाही शुरू कर दी जाएगी. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी कर लोगों को सचेत रहने के लिए कहा था. लोगों को कहा था कि नदी नालों के पास जाने से पहले सावधानी बरतें. जलस्तर का अंदाजा करने के बाद गाड़ी को पानी में उतारें. वरना जान और माल को नुकसान पहुंच सकता है. जिला प्रशासन सैलाब के खतरे को देखते हुए मुस्तैद है. मौसम के पल-पल का अपडेट लिया जा रहा है. 


BJP Leader Murder Case: अनुज चौधरी हत्याकांड के तीन आरोपी नहीं पहुंच सके कोर्ट, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार