Bhadohi News: यूपी के भदोही से बड़ी खबर है जहां समाजवादी पार्टी विधायक जाहिद बेग द्वारा गढ़ही तालाब को पाटकर बनाये गये आलीशान मकान की मिली शिकायत पर स्थानीय प्रशासन ने नोटिस भेज जवाब तलब किया है. जेल में बंद सदर विधायक ने तालाब को लेकर मिले नोटिस को खारिज कर मुकदमा निरस्त करने की मांग की है.
बताया जाता है कि पूर्व की सरकार में मुस्लिम बस्ती में स्थित 1 बीघा 7 बिस्वा की गढ़ही तालाब की जमीन को धीरे धीरे पाटकर अवैध तरीके से सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से विधायक सहित अन्य 30 लोगों ने अपने बड़े बड़े आलीशान मकान बना लिए हैं. जिन्हें अब खाली करने की नोटिस भेजी गई है.
तालाब की जमीन पाटकर बनाया गया आलीशान मकानभदोही सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में मालिकाना नामक मोहल्ला है और यहीं पर समाजवादी पार्टी से दो बार के विधायक जाहिद बेग का आलीशान मकान सहित अन्य मुस्लिम बंधुओं का घर है. जिसे तत्कालीन समय अवैध तरीके से सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से गढ़ही तालाब की 1 बीघा 7 बिस्वा की जमीन को पाटकर बनाये जाने का आरोप लगा है.
इस बाबत भदोही जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बताया है कि पूर्व में भी कई बार शिकायतें मिली है कि माननीय विधायक श्री जाहिद बेग के मकान के विषय में, जिसकी तहसील स्तर से जांच कराई गई थी. तहसील के लेखपाल द्वारा बताया गया कि विधायक सहित अन्य लोगों के भवन की जमीन को तालाब की भूमि पर बना बताया गया है.
मामले में भदोही उपजिलाधिकारी ने क्या बोला?इस आधार पर उनके खिलाफ धारा 67 का केस फाइल कर दिया गया है. इसको शीघ्र निस्तारण के लिए तहसील स्तर पर निर्देशित किया गया है और उनके और अन्य लोगों की तरफ से समय पर अगर आपत्ति दाखिल नहीं होती या उन्हें इस बाबत कुछ नहीं कहना है तो जैसा पूर्व में कहा गया है कि वह अवैध है तो तहसील स्तर पर जो आदेश होगा आगे कार्रवाई की जाएगी.
वहीं इस बाबत भदोही तहसील के उपजिलाधिकारी श्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि यह प्रकरण हमारे कोर्ट में विचाराधीन है. इस समय सभी को नोटिस भेज दी गई है और बाबत विधायक सहित अन्य कुछ लोगों ने आपत्ति लगाई है और अधिकतर लोगों के जवाब नहीं आये हैं. सभी के आपत्ति दाखिल करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा, इसमें अगली तारीख पड़ी है. उपजिलाधिकारी भदोही सदर के न्यायालय में लंबित प्रकरण में और बिना साक्ष्य के सुनवाई नहीं किया जायेगा. अभी ये शुरुआती मामला चल रहा है. जल्द ही सबकुछ सुनने समझाने के बाद आगे आदेश जारी किया जायेगा.
भदोही सदर विधायक जेल में बंद, पत्नी फरारज्ञात हो कि सपा से भदोही सदर विधायक जाहिद बेग मौजूदा समय में नाबालिग नौकरानी के संदिग्ध हालत में मौत और एक अन्य नाबालिग नौकरानी से जबरन 24 घंटे घरेलू काम करवाने और पुलिस से मारपीट संबंधित मामलों में प्रयागराज जनपद के नैनी जेल में बंद है तो वहीं विधायक पत्नी सीमा बेग अभी भी फरार चल रही है तो इस बाबत उनके पुत्र जईम बेग वाराणसी जेल में है.
हालांकि गढ़ही तालाब की जमीन पर बने मकानों के बाबत 30 में से मात्र 5 लोगों ने आपत्ति दाखिल की है. जिसमें सपा विधायक जाहिद बेग शामिल है. बाकी बचे लोगों ने न तो कोई आपत्ति दाखिल की है और न ही करना चाहते हैं. पूर्व की मायावती सरकार के समय से चली आ रही जांच अखिलेश यादव की सरकार से होते होते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल के पार्ट 2 में आधा वक्त बीत जाने के बाद भी जांच जारी है. ऐसे में यहां एक कहावत एकदम फिट बैठती है कि 'न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी' आगे जनता जनार्दन और प्रदेश के मुखिया ही जाने!
यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद: अंतिम संस्कार करने जा रहे लोगों ने शव को बीच रास्ते छोड़ा, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश