Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से बेहद ही अजीब सा मामला सामने आया है. जहां वृद्ध का अंतिम संस्कार करने गए लोगों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों का हमला होते ही लोग वृद्ध के शव को छोड़कर भाग खड़े हुए. मधुमक्खियों के हमले में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिरोजाबाद के टूंडला कोतवाली क्षेत्र के नगला हरिश्चंद्र में 70 वर्षीय वृद्ध कौशल्या देवी का निधन हो गया था. उनके अंतिम संस्कार के लिए परिवार समेत तमाम रिश्तेदार पड़ोसी गांव के ही उनके खेत में लेकर गए.
खेत में लगे पीपल के पेड़ के नीचे उनके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान पीपल के पेड़ पर लगे पहाड़ी मधुमक्खियों के छत्ते से अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने नीचे खड़े लोगों पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों का हमला होते ही लोग इधर-उधर भागने लगे लेकिन इस दौरान मधुमक्खियों ने 30 लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया. घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार चल रहा है.
मधुमक्खियों के हमले से 30 लोग बुरी तरह घायलपुलिस के मुताबिक मामला थाना टूंडला क्षेत्र के गांव नगला हरिश्चंद्र का है. गांव निवासी मुकेश यादव की 70 वर्षीय मां कौशल्या देवी का रविवार की देर रात्रि आकस्मिक निधन हो गया था. सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे करीब परिजन ग्रामीणों के साथ शव का अंतिम संस्कार करने अपने खेत पर गए थे. खेत के कोने में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे अंतिम संस्कार करने के लिए गड्डा खोदकर तैयारियां की जा रहीं थीं.
इसी बीच पीपल के पेड़ पर जंगली मधुमक्खी के छत्ते से मधुमक्खियों के झुंड ने नीचे खड़े लोगों पर हमला बोल दिया. अचानक मधुमक्खियों के हमले से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई तथा वे वृद्धा के शव छोड़कर भाग खड़े हुए. अंतिम संस्कार के लिए गए लोगों को चीखते हुए भागते देख ग्रामीण सकते में आ गए. मधुमक्खियों का हमला ऐसा था कि कुछ ही देर में किसी कि होंठ, गाल, नाक, आंख, हाथ-पैर न सिर्फ सूज गए बल्कि दर्द से उनकी चीखें निकल रहीं थीं. मधुमक्खियों के हमले में 30 से अधिक लोग घायल हो गए
8 घंटे बाद वृद्धा के शव का हुआ अंतिम संस्कारग्रामीणों ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां ग्रामीण ओली सिंह की हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया गया. टूंडला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अंजेश कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करने के बाद वृद्धा के शव का अंतिम संस्कार 8 घंटे बाद खेत में दूसरी जगह कराया गया.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- 'दूध में से मक्खी की तरह...' चंद्रशेखर आजाद ने संभल सीओ अनुज चौधरी को दे डाली ये नसीहत