Sanjay Nishad Basti Visit: बस्ती जनपद के ऑडिटोरियम में मछुआरा समाज के उत्थान के लिए आयोजित मत्स्य पालक मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद उस वक्त गुस्से से लाल हो गए, जब प्रशासन की तरफ से उन्हें प्रोटोकॉल नहीं दिया गया. 

Continues below advertisement

दरअसल मामला उस वक्त बिगड़ गया, जब मंत्री संजय निषाद सर्किट हाउस पहुंचे. मंत्री संजय निषाद को वहां रिसीव करने कोई नहीं आया, प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर तक नहीं दिया गया. इससे मंत्री संजय निषाद नाराज हो गए और कहा कि अधिकारी बेलगाम हो गए है. वही मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी और विपक्ष पर हमला बोला है.

मछुआरों को दिया गया योजनाओं का लाभमछुआरा समाज के उत्थान को लेकर जब मंत्री संजय निषाद से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सबसे अधिक मछुआरों को रोजगार और योजनाओं का लाभ दिया गया है. वही निषादों को आरक्षण और नौकरी के सवाल पर कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ हमारी इन मांगों पर ध्यान नहीं देंगे, तो यकीनन वो भी सत्ता से दूर हो जाएंगे.

Continues below advertisement

राजनीति में निषादों की भागीदारी बढ़ाने के सवाल पर मंत्र संजय ने कहा कि हमारी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है. हम पूरे प्रदेश में निषाद समाज के लोगों को आमंत्रित करते है कि वे आगे आए और हमारे दल से चुनाव लड़ कर विधायक व सांसद बने. कहा हम तो घर घर जाकर निषाद समाज के लोगों को टिकट बांट रहे थे मगर कोई जब लड़ना ही नहीं चाहता तो हम कैसे किसी को नेता बना देंगे.

वही उत्तराखंड सरकार के द्वारा मदरसों में ऑपरेशन सिंदूर का पाठ्यक्रम शामिल करने के सवाल पर आग बबूला होते हुए एक विशेष समुदाय की गतिविधियों को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. मंत्री ने कहा कि मदरसों में जहर पिलाया जा रहा है. इसलिए ऐसी जगहों में बदलाव की जरूरत है, हमारी सेना का शौर्य जानने का हक सभी देश वासियों को है इसलिए मदरसों में अमृत पिलाकर हमारी सरकार उन समुदाय के लोगों को सही रास्ते पर लेकर आएगी.

ये भी पढ़ें: यूपी के महराजगंज में जहां मिले 70 ज्यादा सांप, वहां पहुंची वन विभाग की टीम तो क्या हुआ? जानें- यहां