Snake Video in Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज का एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. प्रदेश के महाराजगंज जिले सोनौली के हरदी डॉली गांव के एक घर में सांपों का बसेरा देखने को मिला. यहां घर में बने शौचालय की टंकी के नीचे एक या दो सांप नहीं बल्कि 70 से ज्यादा सांप रह रहे थे.

इस बात का खुलासा होने के बाद घर के लोग समेत ग्रामीण भी हैरान हो गए. दरअसल जब मकान मालिक शौचालय की सफाई करने गया तो टंकी के नीचे सांप का बसेरा देख वो होश उड़ गए. सांपों की फुफकार सुनकर उसने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी.

वन विभाग ने सांपों का किया रेस्क्यूजानकारी मिलने के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी फौरन वन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंचकर रेस्क्यू के काम जुट गई. मकान के बेसमेंट में जमा पानी में सांप तैरते नजर आ रहे थे. जबकि कुछ सांप दीवार के सहारे फन निकाल रहे थे. यह नजारा जिस किसी ने भी देखा उसके होश उड़ गए. वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी सांपों को रेस्क्यू कर उन्हें जंगलों में छोड़ दिया.

दरअसल नेपाल सीमा से सटे इस क्षेत्र में जंगल अधिक होने के कारण इस तरह की घटनाएं काफी देखी जाती है. इतनी बड़ी संख्या में सांपों का एक जगह होना हैरान कर देने वाला  है. फिलहाल वन विभाग के रेस्क्यू के बाद मकान मालिक की जान में जान आई. हालांकि इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ऐसे में इस वीडियो को जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए.

यह भी पढ़ें- कमीशनखोरी के मामले में निकांत जैन पर SIT का शिकंजा, सोलर प्लांट लगवाने के लिए मांगे थे 1 करोड़ रुपये