Basti Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक कलयुगी मां की दिल दहला देने वाली करतूत सामने आई है, जिसमें मां ने अपने ही 5 महीने की मासूम को घर में लगी पानी के टंकी में डुबो-डुबोकर मौत के घाट उतार दिया. जैसे ही इसकी जानकारी ससुरालवालों को हुई तो घर में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद पूरे इलाक़े में सनसनी फैल गई है. 


एक मां कैसे अपने दुधमुंहे बच्चे की इतनी बेरहमी से हत्या कर सकती है हर किसी के मन यहीं सवाल घूम रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है. पुलिस इस मामले में संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है. 


ये मामला बस्ती जनपद के हरैया थाना क्षेत्र के अमारी बाजार का है जहां रहने वाली एक मां ने अपने ही 5 महीने के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. जिस समय कलयुगी मां ने घटना को अंजाम दिया उस समय उसके ससुराल वाले घर के बगल शादी में शरीक होने गए थे. 


पानी की टंकी में डुबोकर की हत्या
घर ख़ाली पाकर महिला अपने बच्चे को लेकर छत पर चली गई और छत पर लगी पानी की टंकी का ढक्कन खोलकर मासूम को टंकी में तबतक डुबोए रखा जबतक की उसकी मौत नहीं हो गई. ससुराल वाले शादी से घर आए तो मृत मासूम शव को देखते ही घर मे कोहराम मच गया. जब ससुराल वालों ने बहू से बच्चे की मौत का कारण पूछा तो उसने बताया कि मैंने ही बच्चे को मार डाला है. यह सुनकर ससुराल वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. 


ससुराल वालों का आरोप है कि उनकी बहू पर भूत प्रेत का साया है,  जिस वजह से बहू ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. लेकिन, जिस तरह से यह घटना सामने आई है उसके बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.


Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में अब तक डेढ़ करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन, रोजाना पहुंच रहे हैं इतने भक्त