Basti News: यूपी के बस्ती जिले में लड़की ने नदी में छलांग लगाकर जान दे दी. स्थानीय लोगों ने शव को नदी में उतराता हुआ देख इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. लड़की सुबह नाश्ता बनाकर घर से बिन बताए बाहर निकली थी. लड़की के पिता सऊदी में रह कर नौकरी करता है. लड़की की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 


लालगंज थाना क्षेत्र के कुआनों में अज्ञात कारणों से एक 17 वर्षीय लड़की ने नदी  में छलांग दी. लड़की को नदी में कूदता देख लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू कराई लेकिन तब तक युवती की जान जा चुकी थी. गोताखोरों ने उसके शव को नदी से बाहर निकाला.


पुलिस मामले की जांच में जुटी 
पुलिस ने बताया कि, मृतका की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के हथियांव कला माझीपुरवा की रहने वाली हेवंती के रूप में हुई है. मृतका की मां मीना ने बताया कि उनकी बेटी हेवंती नाश्ता बनाने के बाद घर से बिना बताए निकल गई. सुबह 9.30 बजे सूचना मिली कि वह लालगंज पुल से कुआनों नदी में कूद गई है और उसकी मृत्यु हो गई है. बताया गया कि मृतका के पिता रिंकू सहानी सउदी में नौकरी करते हैं,उनके पांच बच्चे हैं जिसमें चार बेटियां व एक बेटा है, हेवंती दूसरी नंबर पर थी,बड़ी बहन का विवाह हो चुका है,उसने ऐसा कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी पड़ाल करने में जुटी है. वहीं घटना को लेकर सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: यूपी की इस लोकसभा सीट पर 1991 से रहा है बीजेपी का कब्जा, सेंधमारी कर पाएगी सपा-कांग्रेस?