Basti News: बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भिटिया की चैराहा स्थित एक कास्मेटिक की दुकान के भीतर विवाहिता का शव पंखे से लटकता मिला है. मौके पर  पहुंचे महिला के पति इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुकान के अंदर महिला का शव मिलने के मामले पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. 


मृतका के पति राजेश ने बताया कि उनकी पत्नी वंदना 32 वर्ष भिटिया चैराहे पर कॉस्मेटिक की दुकान चलाती थीं. रोज की तरह वे उसे दुकान ले जाकर छोड़े और घर लौट आए,बताया कि किसी ने फोन कर कहा कि तुम्हारी पत्नी ने फांसी लगा लिया,जिसके बाद जब दुकान पहुंचा तो देखा कि शटर हल्का खुला है,जिसके उठाने के भीतर देखा तो पत्नी टुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटकी हुई थी.


पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
मृतका वंदना के पति ने जब पत्नी को पंखे से लटकता देखा तो वह रोते हुए शोर मचाने लगे,जिसके बाद आस-पास के लोग घटना स्थल पर जुट गए,उसे लगा कि हो सकता है वंदना में जान हो तो आनन फानन में फंदे को काट वंदना को नीचे उतरा,लेकिन वंदना की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची 9 वर्षीय बेटी प्रिंसी, छह वर्षीय बेटा रामू सहित अन्य परिजन शव से लिपट रोते रहे. 


वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बानगढ़ निवासी राजेश जो कि शिक्षा मित्र हैं कि साथ 13 वर्ष पूर्व वंदना का विवाह हुआ था,वंदना घर का काम काज पूरा कर कॉस्टमेटिक की दुकान पर पहुंची थी. पति राजेश ने बताया कि वंदना बिहार के सीवान जिला स्थित धुराराम गांव की रहने वाली थी. मामले को लेकर सीओ रुधौली सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची थी, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari की मौत पर सपा सांसद जावेद अली खान ने कहा- सरकार प्रायोजित हत्या क़ुबूल नहीं