Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर के सरकार पर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा- 'अदालत द्वारा सजा ए मौत भी मंज़ूर  सरकार प्रायोजित हत्या क़ुबूल नहीं  मुख़्तार अंसारी को श्रद्धांजलि.' बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया.


इसके अलावा सपा के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी की जिन परिस्थितियों में मृत्यु हुई वह अत्यधिक चिंताजनक है. उन्होंने न्यायालय में अर्ज़ी देकर पहले ही  ज़हर के द्वारा अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी. मौजूदा व्यवस्था में तो न जेल में कोई सुरक्षित , न पुलिस कस्टडी में  और न अपने घर में.प्रशासनिक आतंक का माहौल पैदा करके लोगों कोमुँह बंद रखने  को विवश किया जा रहा है.क्या मुख़्तार अंसारी द्वारा न्यायालय में दी गयी अर्ज़ी के आधार पर कोई न्यायिक जाँच के आदेश करेगी यूपी सरकार ?



वहीं सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी की जिन परिस्थितियों में मृत्यु हुई वह अत्यधिक चिंताजनक है. उन्होंने न्यायालय में अर्ज़ी देकर पहले ही  ज़हर के द्वारा अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी. मौजूदा व्यवस्था में तो न जेल में कोई सुरक्षित , न पुलिस कस्टडी में  और न अपने घर में.प्रशासनिक आतंक का माहौल पैदा करके लोगों कोमुँह बंद रखने  को विवश किया जा रहा है.क्या मुख़्तार अंसारी द्वारा न्यायालय में दी गयी अर्ज़ी के आधार पर कोई न्यायिक जाँच के आदेश करेगी यूपी सरकार ?


Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत से इस माफिया को मिलेगी नई जिन्दगी? 23 साल पुराने कांड में होनी थी गवाही