UP News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ठाकुरों पर किए गए जातिगत टिप्पणी को लेकर निशाने पर आ गए हैं. उनके बयान का उत्तर प्रदेश में भी विरोध हो रहा है. बस्ती (Basti) जिले के हर्रैया सीट से बीजेपी (BJP) के विधायक अजय सिंह (Ajay Singh) ने मनोज झा को जमकर खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने मनोज झा के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि आरजेडी का इतिहास आदर्शवादी पार्टी के रूप में कभी नहीं रहा है. यह जातिगत पार्टी है. इनको जाति के अलावा कुछ नहीं दिखता है.


बीजेपी के विधायक ने कहा कि आरजेडी घोर जातिवादी पार्टी है, जिनका अपना कोई सिद्धांत नहीं है. ठाकुरों के ऊपर संसद के अंदर विवादित टिप्पणी पर अजय सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर 2024 में सरकार बनने जा रही है. आरडेजी और जेडीयू का सफाया होने जा रहा है. इसको देखते हुए इन नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, इसलिए ये लोग अनाप-शनाप बोलने लगे हैं. ऐसे लोगों पर मुझे यही कहना है कि हाथी अपने रास्ते पर चलता रहता है और पीछे भौंकने वाले भोंकते रहते हैं. मेरी राय में मनोज झा को सभी सर्व समाज से माफी मांगनी चाहिए.


'मनोज झा का बयान बेहद ही निंदनीय'


अजय सिंह ने कहा कि हम सर्व समाज को लेकर चलने वाले लोग हैं और हम सबके सुख-दुख में साथ खड़े रहने वालों में से हैं, तो इसलिए मनोज झा का बयान बेहद ही निंदनीय है. उन्होंने कहा कि संसद में पेश महिला आरक्षण बिल सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा उदाहरण है, क्योंकि भारतीय समाज में नारी का स्थान कभी दया भाव का नहीं रहा है. इसका उदाहरण है पहले सीता फिर राम-राम, पहले राधा फिर कृष्ण, धरती माता और गंगा मइया, तो इसलिए भारत में नारी का स्थान कभी भी दोयम दर्जे का नहीं रहा है. विपक्ष महिला बिल को लेकर दोयम दर्जे की राजनीति कर रही है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: मोहन भागवत के मुसलमान वाले बयान पर सपा MLA जियाउर्रहमान ने साधा निशाना, गुमराह करने का लगाया आरोप