Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) समेत आइएमसी के 7 नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है. सभी को 72 घंटे के लिए नजरबंद किया गया है. सभी नेताओं के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. दरगाह आला हजरत स्थित तौकीर रजा के घर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. उनके घर के बाहर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. झुमका तिराहे पर भी पुलिस फोर्स तैनात है. तौकीर रजा ने आज से तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया है. उन्होंने पैदल मार्च के जरिए तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया है और देश भर के मुसलमानों से इस पैदल मार्च में शामिल होने की अपील की है. 


धारा 144 लागू 
वहीं यह पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है कि कैसे तिरंगा यात्रा को रोके. तिरंगा यात्रा से दिल्ली की तरफ कूच करने की तैयारी थी. इसके पहले ही तौकीर समेत 7 लोगों को नजरबंद कर दिया गया है. धारा 144 भी लागू कर दी गयी है. बता दें कि तौकीर पर पहले केस भी दर्ज किया गया है. यह केस विवादित बयान को लेकर मुरादाबाद में दर्ज है. खबरों के मुताबिक पुलिस तौकीर को मनाने की कोशिश कर रही थी. पुलिस के कई बड़े अधिकारी उनके घर पहुंचे थे. उनसे कहा गया कि बिना अनुमति के तिरंगा यात्रा नहीं निकाली जा सकती. 


तौकीर ने खोला मोर्चा
जिलाधिकारी के आदेश पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. तौकीर रजा मॉब लिंचिंग, मस्जिदों और मदरसों की सुरक्षा और हिंदुवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर अब उन्होंने मोर्चा खोल दिया है. तिरंगा यात्रा के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हैं. इसे लेकर अधिकारियों ने बैठक भी की थी. पुलिस को कहा गया है कि वह निर्देशों का पालन कराए.


UP Politics: कांशीराम को याद कर मायावती बोलीं- 'संकल्प पूरा करने के लिए सत्ता जरूरी', बताया क्या है चुनावी सफलता?