Bareilly News: बरेली में छोटे भाई से परेशान होकर बड़े भाई ने ज़हर खाकर जान दे दी. आत्महत्या करने से पहले 56 साल के पदम सिंह ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर अपना दर्द बयां किया और फिर सल्फाज खाकर जान दे दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.


क्या है पूरा मामला?
यह घटना बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के बीडीए कालोनी की है. पदम सिंह गाड़ी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके छोटे भाई सुभाष प्रताप सिंह ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी. भाई ने उन्हे और उनके परिवार को इतना प्रताड़ित किया जिस वजह से पदम सिंह अपनी जिंदगी से हार गए. जिसके बाद उन्होंने सल्फाज खाकर जान दे दी. मरने से पहले पदम सिंह ने अपना वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया. जिसमे उन्होंने बताया कि वो अपने भाई की वजह से आत्महत्या कर रहे है. 


पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
पदम सिंह के बेटे ने आरोप लगाया कि उनके चाचा ने उनका घर भी कब्जा लिया. इतना ही नही कुछ समय पहले उन्होंने लोन लेकर एक गाड़ी खरीदी थी, उस गाड़ी को भी पदम सिंह के भाई ने छीन लिया. पदम सिंह को लगा जिससे खून का रिश्ता है, जो उनका सगा भाई है. उसने ही उनके साथ इतना विश्ववासघात किया. जिसके बाद उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं इस पूरे मामले में सुभाषनगर इंस्पेक्टर विश्व जीत सिंह का कहना है कि शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:-


UP Weather Forecast Today: यूपी के 54 जिलों में बारिश की चेतावनी, इतने दिनों तक हो सकती है बरसात


Prayagraj News: अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त हुई जमीनों पर मिलेगा गरीबों को घर, जानें कैसे करें इसके लिए अप्लाई