Sonbhadra News: सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीना पुलिस चौकी में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ लोग अचानक चौकी में घुस आए और एक सिपाही के साथ मारपीट की और चौकी इंचार्ज के साथ भी हाथापाई करते हुए जमकर तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंचे शक्तिनगर थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उस वाहन को भी कब्जे में ले लिया जिससे वो यहां पर आए थे. इसके बाद दोनों को शक्ति नगर थाने ले जाया गया. पकड़े गए आरोपियों में से एक बीजेपी का नेता बताया जा रहा है.
पुलिस चौकी में घुसकर सिपाही से मारपीटबताया जा रहा है कि अनपरा निवासी परवेज राज सिंह अपने भाई देवेशराज सिंह के साथ सफारी वाहन से किसी काम से खड़िया की तरफ गया था. जिसके बाद बीना में कोयला लदे वाहनों की कतार के चलते लगे जाम को लेकर उनकी वहां मौजूद सिपाही शुभेंद्र उपाध्याय से नोंकझोंक हो गई. कुछ देर बाद वहां मामला शांत हो गया. लेकिन इसके बाद काम से लौटे के बाद ये दोनों भाई अपने एक और सहयोगी के साथ बीना चौकी पहुंचे और चौकी के सामने वाहन खड़ा करने के बाद अंदर घुस गए.
चौकी के अंदर जाने के बाद इन तीनों ने वहां बैठे एक सिपाही को चार-पांच थप्पड़ जड़ दिए. कहा जा रहा है कि जब वहां मौजूद चौकी इंचार्ज अश्वनी राय ने इस मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो आरोपी उनसे भी उलझ गए और उनके साथ हाथापाई करने की कोशिश की. इस दौरान उनका बिल्ला भी टूट गया. आरोप है कि मारपीट करने वालों ने चौकी में रखी कुछ कुर्सियां भी तोड़ दी. चौकी में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले इन आरोपियों में से एक बीजेपी का नेता बताया जा रहा है.
सिपाही की तहरीर पर मामला दर्ज
सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में धारा 353, 332, 323, 504, 507 आईपीसी और 7 सीएलए अमेंडमेंट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही मौके से सफारी कार को भी जब्त कर लिया गया है.
UP Government School: टीचर जी क्लास के छात्र से दबवा रही थी अपना देह, Suspendइस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनपरा-शक्तिनगर मार्ग पर बीना में पुलिस द्वारा जाम खुलवाया जा रहा था तभी सफारी सवार दो लोगो ने गलत साइड में जाम लगाया गया था. जिस पर पुलिस के हस्तक्षेप करने पर दुर्व्यवहार किया और सिपाही को पीटा गया. इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है और जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें-