Bareilly News: बरेली (Bareilly) की बहेड़ी (Baheri) थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश दंपति को गिरफ्तार किया है. दंपति के कब्जे से पुलिस ने 2 ऑटोमेटिक पिस्टल, 3 लोडेड मैगजीन, 18 कॉटेज बरामद किए हैं. पकड़े गए पति-पत्नी पर उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में हत्या , लूट और डकैती के दर्जनभर से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है.


क्या है पूरा मामला?


सोमवार को ये दंपत्ति किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बहेड़ी आया हुआ था उसी दौरान मुखबिर के जरिए पुलिस को बदमाश दंपत्ति की जानकारी मिली तो उत्तराखंड बॉर्डर पर दंपति ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. बहेड़ी पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई जहां पर पूछताछ के दौरान उससे अवैध असलाह बरामद हुआ है. 


Noida Crime: 14 मई को हुए गुल्लू हत्याकांड मामले में दो गिरफ्तार, एक आरोपी फरार


दंपति को किया गया गिरफ्तार


खुलासा करते हुए एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ऑपरेशन पाताल के जरिए  उत्तराखंड के रहने वाला एक दंपत्ति असलाह लेकर बरेली के बहेड़ी में आया था तभी मुखबिर के जरिए उन दोनों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.  उनके कब्जे से भारी मात्रा में असलाह बरामद हुआ है .  एसपी देहात राजकुमार ने यह भी बताया कि पुलिस अब यह भी जानकारी करने में जुटी है कि ये दंपत्ति कहां से अवैध असलाह खरीदते थे और कहां बेचते थे. फिलहाल जालसाज दंपति को जेल भेजा जा रहा है .


Firozabad News: अपनी ही सरकार के फैसले के विरोध में उतरे BJP नेता, अवैध कब्जे पर चल रहे बुलडोजर का किया विरोध