Bareilly Student Suicide: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली में एक 9वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा के परिजनों का आरोप है कि स्कूल में फीस जमा नहीं होने की वजह से स्कूल प्रबंधन ने उसे एग्जाम नहीं देने दिया जिस वजह से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. आर्थिक तंगी से जूझ रहे ऑटो रिक्शा चालक की 14 साल की बेटी साक्षी सूरजमुखी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में 9वीं क्लास में पढ़ती थी. 


छात्रा के पिता उसकी फीस जमा नहीं कर सके जिस वजह से स्कूल प्रबंधन ने उसे एग्जाम नहीं देने दिए. एग्जाम न देने के चलते छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मां-बाप, भाई सभी लोगों का रो रोकर बुरा हाल है.


क्या है पूरा मामला? 
दरअसल, बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर निवासी अशोक गंगवार टैंपो चलाते है. अशोक गंगवार का कहना है कि पिछले लंबे समय से उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं चल रही थी. जिस वजह से वो फीस जमा नहीं कर सके. उन्होंने बताया कि वो स्कूल भी गए थे और प्रिंसिपल से रिक्वेस्ट भी की थी कि बेटी को एग्जाम देने दे, वो जल्द ही रूपयों का इंतजाम करके फीस जमा कर देंगे, लेकिन स्कूल प्रबंधन नही माना और उसको पेपर नहीं देने दिया.


पिता अशोक गंगवार ने कहा कि आज बेटी का पेपर था. बेटी पेपर देने के लिए स्कूल जाने के लिए तैयार थी, लेकिन मैंने मना कर दिया कि बेटी तुम्हारी फीस जमा नहीं है इसलिए स्कूल प्रबंधन ने एग्जाम में बैठने से मना किया है. कुछ देर बाद उसने कमरे में फांसी लगा ली. वहीं इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


UP News: यूपी में छह पुलिसकर्मियों को हुई 24 घंटे की जेल की सजा, 19 साल पहले बीजेपी विधायक की पिटाई मामले में फैसला