UP News: बरेली (Bareilly) के सुभाषनगर थाना (Subhash Nagar Police Station) क्षेत्र के निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंक (Sewer Tank) में 30 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव मिला. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों को भीड़ जुटनी शुरू हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इसके बाद युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया.


होटल में काम करता था मृतक


बताया जा रहा है कि विनोद होटल में काम करता था और बरेली के वीरभट्टी इलाके में रहता था. वह सोमवार देर रात होटल से काम करके घर पहुंचा था और आज सुबह उसका शव घर से 200 मीटर की दूरी पर एक टैंक से बरामद हुआ है. वहीं परिजनों ने आशंका जताई है कि विनोद की हत्या कर शव को टैंक में फेंका गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. अभी हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि वह घर लौटने के बाद दोबारा कब बाहर गया था. परिवार ने हत्या की आशंका जताई है लेकिन किसी संदिग्ध का नाम नहीं बताया है.


Madrasa Survey: यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी होगा मदरसों का सर्वे, सीएम धामी ने बताया बहुत जरूरी


एसपी राहुल भाटी ने दी यह जानकारी


घटना के बाद एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि आज सुबह एक निर्माणाधीन मकान में एक युवक की डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली थी. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त वीरभट्टी निवासी विनोद के रूप में हुई है. विनोद होटल में काम करता था. परिजनों से बातचीत की गई है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें -


गुजरात चुनाव को लेकर BJP सांसद रवि किशन का बड़ा दावा, अरविंद केजरीवाल पर कही ये बात