Cooch Behar Trophy 2022 in Bareilly: बरेली में पहली बार कूच बिहार ट्रॉफी अंडर 19 (Cooch Behar Trophy Under 19) मैच का आयोजन किया जा रहा है. चार दिवसीय क्रिकेट मैच का उद्घाटन प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया. उन्होंने नागालैंड और उत्तर प्रदेश टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए सभी को बधाई दी. एसआरएमएस मेडिकल एंड इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टेडियम में नागालैंड की टीम ने टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया.


मैच शुरू होने पर खिलाड़ियों का तालियों से स्वागत


मैच शुरू होने पर तालियों के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मैच का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भी खेलों को प्रोत्साहन दे रही है. योगी सरकार हर जिले में खेल स्टेडियम बनाने का काम कर रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि खेल आयोजन होते रहना चाहिये. उत्तर प्रदेश के लिए बड़े गर्व की बात है कि बरेली में बीसीसीआई (BCCI) कूच बिहार ट्रॉफी का आयोजन करा रही है.


UP Dengue: यूपी में बेकाबू हुआ डेंगू, लखनऊ में सामने आए सबसे ज्यादा 1,677 मामले, दूसरे नंबर इस जनपद का नाम


12 से 15 नवंबर तक कूच बिहार ट्रॉफी का आयोजन


आयोजक आदित्य मूर्ति ने कहा कि खेल आयोजन से नए नए खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरकर सामने आती है. मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने जमकर पसीना बहाए. दोनों टीमों के खिलाड़ियों का आयोजन कमेटी और बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया. उत्तर प्रदेश की टीम बुधवार को बरेली पहुंच गई थी और नागालैंड की टीम गुरुवार को पहुंची. 12 नवंबर से 15 नवंबर तक खेले जाने मैच का खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.