UP Nagar Nikay Chunav 2023: बाराबंकी निकाय चुनाव में दो नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है. दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. बीजेपी और सपा का खेल निर्दलीय प्रत्याशी बिगाड़ रहे हैं. सपा ने राष्ट्रीय महासचिव अरविंद सिंह गोप को मैदान में उतारा है. योगी सरकार में खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा भी उम्मीदवारों को जिताने में लगे हैं. 13 मई को मतगणना के बाद पता चलेगा कि मंत्री सतीश चंद्र शर्मा सपा नेता अरविंद सिंह गोप पर भारी पड़ेंगे या नहीं.


किसके खाते में जाएगी नगर पालिका नवाबगंज की सीट?


13 नगर पंचायतों में एक मात्र नगर पालिका परिषद नवाबगंज का चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुका है. दोनों नेता जिले की 13 नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर खड़े उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं. हर कोई जीत का दावा करता नजर आ रहा है. सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि लोगों का विश्वास आज बीजेपी के साथ है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में सुरक्षा, विकास, राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाने का काम किया है, उससे लगता है कि बाराबंकी जनपद की सभी नगर पंचायतों सहित नगर पालिका परिषद में ऐतिहासिक वोटों से बीजेपी प्रत्याशी जीतेंगे. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार के समय बाराबंकी जनपद में दंगा देखने को मिला.


योगी सरकार के मंत्री और सपा के कद्दावर नेता मैदान में


पीएफआई, सिमी की स्लीपर सेल बाराबंकी में कायम थी. अपराधियों का बोलबाला था. आज पूरे बाराबंकी जनपद सहित उत्तर प्रदेश में अपराधियों को जमींदोज करने और जेल में डालने का काम हो रहा है. तेजी के साथ विकास को हम जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. अरविंद सिंह गोप ने बाराबंकी निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत से जीत मिलने का दावा किया. उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद नवाबगंज से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी शीला सिंह ऐतिहासिक वोटों से जीतेंगे. उसके साथ ही सभी नगर पंचायतों में समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा. जनता बदलाव चाहती है. इस बार बाराबंकी जिले में समाजवादी पार्टी का ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्जा होगा. 


UP Politics: योगी के मंत्री नंद गोपाल नंदी की धमकी पर सपा ने लिए मजे, कहा- 'बुलडोजर से रहें सावधान'