Nand Gopal Gupta Nandi Threat: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ को जान से मारने की धमकी मिली थी. योगी सरकार के मंत्री नंदी के सरकारी मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई थी. अब इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने ट्वीट करते हुए योगी के मंत्री नंद गोपाल नंदी पर तंज कसा है. इतना ही नहीं सपा मीडिया सेल ने  नंदी को बुल्डोजर से सावधान रहने की नसीहत भी दी है.


योगी के मंत्री नंद गोपाल नंदी को धमकी पर सपा मीडिया सेल ने ट्वीट कर लिखा-" नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ या तो ये धमकी आपकी नौटंकी है या ये धमकी आपकी पार्टी में आपसी गैंगवार/जूतम पैजार का नतीजा है. आप सरकार में मंत्री हैं ,आपको इस प्रकार की धमकी मिल रही तो आम जनता की सुरक्षा का क्या ही कहा जाए ? अपने दल के खीखी खीखी और बुलडोजर से सावधान रहिएगा." बता दें कि धमकी मिलने के बाद मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने 25 अप्रैल को डीसीपी मध्य से शिकायत की. वहीं जांच के बाद इस मामले को लेकर हजरतगंज थाने में केस दर्ज किया गया.




पाकिस्तानी नंबरों से आया था फोन


वहीं इस धमकी को लेकर नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि 25 अप्रैल को उनके सरकारी पीए के पास फोन आया. जिन नंबरों से फोन किए गए वो पाकिस्तान के नंबर थे, इस मामले को लेकर प्रमुख सचिव और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर से हमने बातचीत करके शिकायत की है. इस धमकी को लेकर जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार नंद गोपाल गुप्ता नंदी को चार अलग-अलग अनजान नंबरों से 19 अप्रैल को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस मामले में 25 अप्रैल को डाक से हजरतगंज थाने में शिकायत भेजी गई थी और फिर 3 मई को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. 


UP News: 'समाजवादी पार्टी का नारा, खाली प्लॉट हमारा', सपा के गढ़ में ब्रजेश पाठक का अखिलेश यादव पर हमला