Lightning Strike in Banda: मानसून में आसमानी बिजली लोगों पर आफत बनकर गिर रही है. बांदा में भारी बारिश के साथ गिरी आसमानी बिजली ने चार लोगों को जिंदगी छीन ली. 24 घंटों के दौरान अलग अलग जगहों पर मां बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई. बीते 1 सप्ताह के अन्दर आसमानी बिजली की चपेट में आने से अब तक 10 लोग जान गंवा चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को पंचनामा के लिए भेज दिया है. प्रशासन ने सभी मृतकों के आश्रितों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराने का एलान किया है.

आसमान से गिरी आफत ने छीनी चार की जिंदगी

बताया जाता है कि खेतों में कृषि कार्य करने के दौरान लोगों पर तेज बारिश और आसमानी बिजली कहर बनकर टूटी. नरैनी तहसील क्षेत्र में 3 लोगों की मौत समेत अतर्रा क्षेत्र में मौत हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने राजस्व टीम की मदद से सभी मृतकों का ब्यौरा जुटाया और आपदा राहत कोष से आश्रितों को मुआवजा देने का एलान किया.

Aligarh Road Accident: अलीगढ़ में यमुना एक्स्प्रेसवे पर बस और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में दो की मौत, 9 घायल

प्रशासन ने किया 4-4 लाख रु सहायता का एलान

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि बांदा में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग-अलग जगहों पर 4 लोगों की मौत हो गई है. सभी मृतकों के आश्रितों को 4 -4 लाख रुपये की  आपदा राहत कोष के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी. जिलाधिकारी के मुताबकि जनपद में एक सप्ताह के भीतर अब तक 10 लोगों की आसमानी बिजली की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. 

Kanwar Yatra 2022: आजम खान की मांग- हादसे में जान गंवाने वाले कांवड़ियों को 50 लाख का मुआवजा दे सरकार